92% मतों के साथ मिस्र में अब्दुल फतह अल- सिसी फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Mar, 2018 11:50 PM

abdullah fathah al sisi in egypt again elected with 92 percent votes

मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल- सिसी 92 फीसदी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिये फिर से निर्वाचित हो गए हैं। प्रारंभिक नतीजों के अनुसार करीब 2.3 करोड़ मतदाताओं ने63 वर्षीय फील्ड मार्शल सिसी के पक्ष में मतदान किया...

काहिरा: मीडिया की खबरों में कहा गया है कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल- सिसी 92 फीसदी मतों के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हो गए हैं। प्रारंभिक नतीजों के अनुसार करीब 2.3 करोड़ मतदाताओं ने 63 वर्षीय फील्ड मार्शल सिसी के पक्ष में मतदान किया है। उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी अल घाद पार्टी के प्रमुख मुसा मुस्तफा मुसा को करीब तीन प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है। 

मतदान की प्रकिया बुधवार को पूरी हुई थी। उसके बाद मतगणना शुरु हुई। गैर-सरकारी आंकड़ों के अनुसार सिसी को देश भर में 2,10,88,295 मत मिले। आधिकारिक नतीजे दो अप्रैल को जारी किए जाएंगे। सिसी ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ की तस्वीरें कल शाम फेसबुक पर पोस्ट की थीं। उन्होंने बड़ी संख्या में मतदान के लिए लोगों की सराहना भी की थी।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!