फोटो की चाहत में चली गई 'बेबी' की जान !

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Aug, 2017 02:36 PM

baby dolphin dies after tourists rush to take pictures

दक्षिणी स्पेन में फोटो की चाहत में एक ''बेबी'' की जान चली गई...

मैड्रिडः दक्षिणी स्पेन में फोटो की चाहत में एक 'बेबी' की जान चली गई। दरअसल यहां पर्यटकों से घिर जाने के बाद एक बेबी डॉल्फिन की मौत हो गई। फीमेल बेबी डॉल्फिन अभी भी स्तनपान की उम्र में थी। वह पर्यटकों की भीड़ के बीच में अपनी मां से अलग हो गई थी। गौरतलब है कि मोजकर बीच पर 11 अगस्त को भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे।
PunjabKesari
इक्विनैक नाम के एक स्थानीय एनजीओ ने कहा कि सैकड़ों लोग डॉल्फिन के बेबी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आ गए थे। कहा जाता है कि डॉल्फिन उस वक्त अत्यधिक तनाव में आ जाती हैं, जब भारी संख्या में लोग उसके पास आ जाते हैं। एनजीओ ने कहा कि बहुत से लोग नहीं जानते कि डॉल्फिन को ठीक से कैसे नियंत्रित किया जाए।  कई लोगों ने उसे गोल घेरे में बंद कर लिया था और कोई व्यक्ति उसकी पीठ पर हाथ मार रहा था। संगठन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस घटना ने एक बार फिर से जाहिर कर दिया है कि इंसान ज्यादा नासमझ प्रजाति है।
PunjabKesari
इंसान के स्वार्थ के कारण ही कई प्राणी अकेले, भूखे, डरे-सहमे और अपनी मां के बिना रहने को मजबूर हो गए हैं। आप बस एक फोटो खिंचवाना चाहते थे फिर भले ही जीव तनाव में मर क्यों न जाए। समुद्री संरक्षणवादी इससे पहले कि कुछ कर पाते बेबी डॉल्फिन की मृत्यु हो चुकी थी। एनजीओ ने स्पष्ट किया कि जिन पर्यटकों ने उसे छुआ, वे मौत का कारण नहीं थे। मगर, उन्होंने उसकी मदद भी नहीं की। एनजीओ ने कहा कि वह यह जीव बीमार होने से या अपनी मां को खोने सकता है, जिसके बिना वह बच नहीं सकता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!