पाकिस्तान में हज्जामों ने स्टाइलिश दाढ़ी ट्रिम करने पर प्रतिबंध लगाया

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Mar, 2018 09:39 PM

banjara banned stemmed beard trim in pakistan

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में हज्जामों ने स्टाइलिश दाढ़ी ट्रिम करने को गैर इस्लामिक करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। प्रांत के हज्जाम संघ के प्रमुख शरीफ खालून ने आम बताया कि धार्मिक विद्वानों से सलाह मशविरा करने के बाद ही...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनखवा प्रांत में हज्जामों ने स्टाइलिश दाढ़ी ट्रिम करने को गैर इस्लामिक करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। 

प्रांत के हज्जाम संघ के प्रमुख शरीफ खालून ने आम बताया कि धार्मिक विद्वानों से सलाह मशविरा करने के बाद ही यह फैसला लिया गया है। खालून के अनुसार धार्मिक विद्वानों का कहना है कि स्टाइलिश और फैशनेबल दाढ़ी पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इस्लाम में दाढ़ी रखने को सुन्नाह (यानी पैगंबर मोहम्मद के जीवन का अनुसरण करना) कहा गया है।

पाकिस्तानी युवाओं में इन दिनों फैशनेबल दाढ़ी का काफी चलन है और कईं फैशन माडल्स, कलाकार तथा खिलाड़ी भी इसी तरह की स्टाइलिश दाढ़ी रख रहे हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रांतीय सरकार ने इस प्रतिबंध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन एक दशक पहले तालिबान ने प्रांत की अनेक दुकानों और सैलूनों पर यह कहकर हमला किया था कि इस्लाम में दाढ़ी कटवाना वर्जित है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!