ISIS ने जारी की 70 अमरीकी सैनिकों की 'हिट लिस्ट', जहां दिखें वहीं मार दो!

Edited By ,Updated: 02 May, 2016 06:25 PM

isis hackers publishes hit list of 70 usa military personnel to target

इस्लामिक स्टेट के हैकर्स ने अमरीका के 70 से ज्यादा सैनिकों की एक 'हिट लिस्ट' जारी की है।

लंदन: इस्लामिक स्टेट के हैकर्स ने अमरीका के 70 से ज्यादा सैनिकों की एक 'हिट लिस्ट' जारी की है। हिट लिस्ट में शामिल सभी अमरीकी सैन्यकर्मी इस्लामिक स्टेट के सीरिया में आतंकी ठिकानों पर किए गए ड्रोन हमलों से जुड़े हुए हैं।आईएस के हैकर्स ने कहा कि ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाएगा। 

एक अन्तरराष्ट्रीय न्यूज वेबसाइट के अनुसार हैकर्स का ब्रिटेन से संबंध है तथा वो खुद को 'इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिविजन' का सिपाही बताते हैं। उन्होंने दावा किया कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका जासूस है और वह भविष्य में आईएस के खिलाफ चलाए जा रहे खुफिया अभियानों की जानकारी आतंकी संगठन के साथ शेयर करेगा। इससे ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान का खतरा है।

आईएस द्वारा जारी की गई इस हिट लिस्ट का शीर्षक 'टारगेट-यूनाइटेड स्टेट्स मिलिटरी' है। इस लिस्ट में अमरीका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें दी गई हैं। आईएस ने इस लिस्ट को ट्विटर पर जारी किया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!