सू की ने रोहिंग्या मुसलमानों से हिंसा को लेकर दिया विवादित बयान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Sep, 2017 05:43 PM

myanmar plays diplomatic card to avert over rohingya muslims

म्यांमार के राखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ जातीय हिंसा की घटनाओं में तेजी आने के बीच म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू का एक विवादित बयान सामने आने से वे नि्शाने पर आ गई हैं

बर्माः म्यांमार के राखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के साथ जातीय हिंसा की घटनाओं में तेजी आने के बीच म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू का एक विवादित बयान सामने आने से वे नि्शाने पर आ गई हैं।  सू की ने आतंकवादी संगठनों पर राखाइन प्रांत में फैली हिंसा के बारे में गलत तस्वीरों के जरिए झूठी खबरें चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने अपने बयान में 25 अगस्त से जारी रोहिंग्या मुसलमानों के साथ जातीय हिंसा का जिक्र नहीं किया।
PunjabKesari
सू के बयान के अनुसार बड़े पैमाने पर भ्रामक खबरों के जरिए रोहिंग्याओं के प्रति सहानुभूति पैदा की जा रही है जो विभिन्न समुदायों के बीच बहुत सी समस्याएं खड़ी करने और आतंकवादियों के हित को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। आंग सान सूने ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से फोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। सु ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर गलत सूचनाओं पर विश्वास न  किया जाए. सू ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति म्यांमार के बर्ताव को बड़े पैमाने पर भ्रामक खबरों से असंतोष को भड़काया जा रहा है। आंग सान सूने ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से गलत जानकारी के आधार पर उनके उप प्रधानमंत्री के विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति भी जताई है ।  

म्यांमार सरकार सक्रिय ने राखाइन प्रांत में 25 अगस्त से मूलवासियों पर हुए हमलों की जानकारी सार्वजनिक की है।बताया है कि आतंकी संगठन अराकान रोहिंग्या मुक्ति सेना (एआएसए) के कुल 97 हमलों में 36 लोग मारे गए जिनमें 13 सुरक्षा बलों के जवान हैं. हमलों से बचाने के लिए कुल 26,747 मूलवासियों को विस्थापित करके सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। स्टेट काउंसलर आंग सान सू पर इस मामले में चुप रहने को लेकर कई आरोप लगाए जा रहे हैं। मानवाधिकारों के लिए लड़ने वाली नायिका की छवि होने की वजह से हाल के दिनों में  रोहिंग्याओं को निशाना बनाने वाली हिंसा के खिलाफ बोलने में विफल रहने को लेकर निशाना बनाया गया है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस ने अल्पसंख्यकों को लेकर बिगड़ रहे हालात से जुड़े खतरों से म्यांमार को आगाह किया है।

  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!