MI-35 हेलीकाप्टर खरीद के लिए रूस से बातचीत में जुटा PAK

Edited By ,Updated: 01 Jun, 2016 02:12 PM

pakistan in talks with russia for buying mi35 attack helicopters

अमरीका से F-16 लड़ाकू विमानों की डील कैंसल होने के बाद अब पाकिस्तान रूस से एमआई-35 हमलावर हेलिकॉप्टर खरीद रहा...

इस्लामाबाद: अमरीका से F-16 लड़ाकू विमानों की डील कैंसल होने के बाद अब पाकिस्तान रूस से एमआई-35 हमलावर हेलिकॉप्टर खरीद रहा है । रूस से इन लड़ाकू हेलीकाप्टरों को खरीदने के लिए पाकिस्तान समझौता करने में जुटा है । दो महीने में दोनों देशों के बीच सौदा हो सकता है । पाकिस्तान के रक्षा उत्पादन मंत्री राणा तनवीर हुसैन ने मंगलवार को यह जानकारी दी । उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे आशा है कि हम इस परियोजना (एमआई-35 हेलीकॉप्टरों की) को मूर्त रूप देने में सक्षम होंगे ।’

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान और रूस ने 4 एमआई-35 हेलीकॉप्टरों की बिक्री के सिलसिले में एक करार पर हस्ताक्षर किया था। सोवियत रूस ने शीत युद्ध और 1980 के दशक के अफगान युद्ध के बाद अमरीका के सहयोगी देश पाकिस्तान को सैन्य साजोसामान की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया था । लेकिन नवंबर 2014 में दोनों देशों के सैन्य संबंधों को मजबूत करने के लिए एक द्विपक्षीय रक्षा सहयोग पर हस्ताक्षर करने के बाद संबंध बेहतर होने लगे । हुसैन ने यह भी बताया कि चीन की मदद से संयुक्त रूप से बनाया जा रहा जेएफ-17 विमान देश की सभी रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त है ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!