सऊदी प्रिंस निकला 'ईसा मसीह' की सबसे महंगी पेंटिंग का रहस्यमय खरीददार

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Dec, 2017 01:22 PM

saudi arabia s  prince identified as buyer of vinci  s painting

योनाडरे दा विंची की 500 बरस पुरानी पेंटिंग ‘सल्वाटोर मुंडी’ के खरीददार को लेकर रहस्य खुल गया है।यह पेंटिंग दुबई भेजी जा रही है । इस पेंटिंग का रहस्यमय खरीदार सऊदी अरब का एक राजकुमार निकला है। राजकुमार ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में हुई नीलामी

रियादः योनाडरे दा विंची की 500 बरस पुरानी पेंटिंग ‘सल्वाटोर मुंडी’ के खरीददार को लेकर रहस्य खुल गया है।यह पेंटिंग दुबई भेजी जा रही है । इस पेंटिंग का रहस्यमय खरीदार सऊदी अरब का एक राजकुमार निकला है। राजकुमार ने पिछले महीने न्यूयॉर्क में हुई नीलामी में इस पेंटिंग को 45.03 करोड़ डॉलर यानि भारतीय मुद्रा में ये रकम 2,900 करोड़ रुपए के क़रीब बनती है। ये कला के क्षेत्र में हुई अब तक की सबसे महंगी नीलामी कही जा रही है। बीस मिनट तक चली नीलामी में एक अज्ञात खरीदार ने टेलीफोन पर बोली लगाकर पेंटिंग अपने नाम की थी। 
PunjabKesari
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने दस्तावेजों की समीक्षा कर बताया है कि प्रिंस बदर बिन अब्दुल्ला बिन मोहम्मद बिन फरहान अल सऊद ने यह पेंटिंग खरीदी है. पेंटिंग, यीशु मसीह का एक चित्रण है। नीलामी हाउस क्रिस्टी ने कहा था कि यह दा विंची की एकमात्र कलाकृति है जो निजी हाथों में है। द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के अनुसार, राजकुमार बदर ‘शाही परिवार की एक दूरदराज शाखा से नाता रखते हैं जिसे इतिहास की प्रमुख कलाकृतियों को इकठ्ठा करने वालों के रूप में नहीं जाना जाता है और उनकी विशाल संपत्ति का भी कोई सार्वजनिक ज्ञात स्रोत नहीं है। ’

लियोनार्डो दा विंची की मौत 1519 में हुई थी। वर्तमान में उनकी 20 से कम पेंटिंग मौजूद है। माना जाता है कि लियोनार्डो दा विंची ने ‘सल्वाटोर मुंदी’ 1505 के बाद बनाई थी और संभवत: ये उनकी इकलौती ऐसी पेंटिंग है जो निजी हाथों में है। प्रिंस फरहान देश के 32 वर्षीय युवराज मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के दोस्त और सहयोगी हैं। क्रिस्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह किसी भी खरीदार या विक्रेता की पहचान उनकी अनुमति के बिना जाहिर नहीं करती। प्रिंस बदर ने टिप्पणी के लिए अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को जब प्रतिक्रिया के लिए दबाव डाला तो अबू धाबी में खुली लोवरे की नई शाखा ने ट्वीट कर कहा कि कि पेंटिंग ‘लोवरे अबू धाबी में आ रही है।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!