टर्नबुल ने आेलोंद से डाटा सुरक्षा पर कठोर प्रतिबद्धता रखने को कहा

Edited By ,Updated: 07 Sep, 2016 02:54 PM

scorpene leak australian pm asks for ‘ferocious plegde from france over data security

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने फ्रांस की एक कंपनी द्वारा निर्मित भारतीय स्कॉर्पीन पनडुब्बियों से जुड़ी गोपनीय सूचना लीक होने ...

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने फ्रांस की एक कंपनी द्वारा निर्मित भारतीय स्कॉर्पीन पनडुब्बियों से जुड़ी गोपनीय सूचना लीक होने के बाद डाटा सुरक्षा को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा आेलोंद से कठोर प्रतिबद्धता की अपेक्षा की है । फ्रांस की इस कंपनी को 50 अरब डॉलर का ऑस्ट्रेलियाई पनडुब्बियों का ठेका भी मिला है । 

फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस के साथ साझेदारी में मुंबई में भारतीय नौसेना के लिए बनाई जा रही 6 अत्याधुनिक पनडुब्बियों की क्षमताओं पर 22000 से अधिक पन्नों का गोपनीय डाटा लीक हो गया था । खबरों के अनुसार डाटा विदेश में लीक हुआ था।  डीसीएनएस को इस साल ऑस्ट्रेलिया के लिए पनडुब्बियों का नया बेड़ा बनाने के लिए 50 अरब डॉलर का ठेका मिला है । टर्नबुल ने कहा कि लीक का ऑस्ट्रेलिया के लिए सुरक्षा प्रभावों से कोई सीधा संबंध नहीं है क्योंकि डीसीएनएस ऑस्ट्रेलिया के लिए पनडुब्बी ‘शॉर्टफिन बाराकूडा’ का उत्पादन करेगा जो स्कॉर्पीन से पूरी तरह अलग है ।

एबीसी न्यूज की खबर के अनुसार भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बियों पर दस्तावेज लीक होने के बाद टर्नबुल ने हांगझोउ में जी-20 सम्मेलन से इतर फ्रांसीसी राष्ट्रपति से कहा कि डाटा सुरक्षा को लेकर कठोर प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जाए । खबर के मुताबिक आेलोंद ने कहा कि फ्रांसीसी कंपनी डीसीएनएस से लीक होना अस्वीकार्य बात है । 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!