...तो इसलिए चीन बना रहा है वर्ल्ड का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

Edited By ,Updated: 23 May, 2016 05:37 PM

so china is building the world s largest telescope

एलियन की खोज करने के लिए चीन ...

 बीजिंगःएलियन की खोज करने के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप लगा रहा है। इससे करीब 10 हजार लोगों को रीलोकेट किया जाएगा।  वैज्ञानिकों की मानें तो इसकी मदद से एलियन्स की मौजूदगी को लेकर अहम जानकारियां मिल सकेंगी। यह टेलिस्कोप (एफ.ए.एस.टी.) गुइझोऊ सूबे के साउथवेस्ट में मौजूद पहाड़ियों के बीच कटोरे-सी शेप वाली घाटी में मौजूद है। इसके रिफ्लेक्टर के लिए 4,450 ट्राएंगुलर शेप के पैनल्स को जोड़ने का काम पूरा हो चुका है।

यह विश्व का सबसे बड़ा 500 मीटर अपर्चर वाला रेडियो टेलिस्कोप होगा। यह  सितंबर 2016 तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर 1220 करोड़ रुपए से ज्यादा की खर्चा आया है।  प्यूर्टो रिको के एरेसिबो ऑब्जर्वेटरी में अभी वर्ल्ड का सबसे बड़ा टेलिस्कोप मौजूद है।  इसका डायमीटर 305 मीटर (1,000 फीट) है। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक, नए टेलिस्कोप से स्पेस को और करीब से जानने व समझने में देश की क्षमता बढ़ेगी। यह टेलिस्कोप स्पेस की कमजोर व दूरगामी रेडियो सिग्नल्स को भी आसानी से रिसीव कर सकेगा।

  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!