सीरियाई सेना ने पालमायरा के पास हमला कर रहे इस्राइली विमान को मार गिराया

Edited By ,Updated: 17 Mar, 2017 06:01 PM

syria says it shot down israeli plane after raids near palmyra

सीरियाई सेना ने आज कहा कि उसने पालमायरा के पास एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर रहे इस्राइली विमान को आज मार गिराया। सीरियाई सेना ने हाल में जेहादियों ...

दमिश्क: सीरियाई सेना ने आज कहा कि उसने पालमायरा के पास एक सैन्य ठिकाने पर हमला कर रहे इस्राइली विमान को आज मार गिराया। सीरियाई सेना ने हाल में जेहादियों के कब्जे से शहर को छुड़ाया था।  


सरकारी समाचार एजेंसी सना ने सेना के एक बयान के हवाले से कहा,‘‘लेबनान के रास्ते चार इस्राइली विमान देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर हमारे वायु क्षेत्र में घुस आए और पालमायरा के रास्ते में पड़ने वाले एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।’’ इसमें कहा गया,‘‘हमारे वायु रक्षा बल ने उन्हें रोकने की कोशिश की और कब्जे वाले क्षेत्र के ऊपर उड़ रहे एक लड़ाकू विमान को मार गिराया, एक दूसरे विमान को निशाना बनाया जिसके बाद बाकी लड़ाकू विमान वहां से वापस जाने को मजबूर हुए।’’यह घटना दोनों देशों के बीच हुई सबसे गंभीर घटना है जो 2011 में सीरिया में गृह युद्ध के शुरू होने के बाद से तकनीकी रूप से एक दूसरे के खिलाफ युद्धरत हैं। 


इस्राइली वायु सेना ने इससे पहले कहा था कि उसने रात में सीरिया में कई हमले किए थे और सीरिया ने बदले में सतह से हवा में वार करने वाले मिसाइल दागे। लेकिन इसने कहा कि इनमें से कोई भी मिसाइल निशाने पर नहींं लगा। सीरियाई सेना ने कहा,‘‘जोरदार हमला यहूदी दुश्मनों के दायेश (आईएसआईएस)आतंकी समूह की मदद करने की अनवरत कोशिशों का हिस्सा है।’’  इसमें कहा गया,‘‘सभी संभावित तरीकों से इससे सीधा-सीधा निपटा जाएगा।’’ 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!