टर्नबुल के साथ भी अकड़े ट्रंप, सुना दी खरी-खोटी

Edited By ,Updated: 02 Feb, 2017 01:33 PM

trump berated australia pm turnbull cut phone call short

राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा के मुताबिक ट्रंप दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ फोन पर बातचीत कर रहे हैं...

मेलबर्न/वॉशिंगटनः राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा के मुताबिक ट्रंप दुनिया के कई राष्ट्राध्यक्षों के साथ फोन पर बातचीत कर रहे हैं। इस परंपरा का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नए राष्ट्रपति के कार्यकाल में विदेशी व द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ हों। ट्रंप भले ही इस परंपरा को निभा रहे हों, लेकिन उनका व्यवहार कई मायनों में बिल्कुल अलग है। ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मालकम टर्नबुल के साथ फोन पर हुई उनकी बातचीत है। ऑस्ट्रेलिया अमरीका के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक है। दोनों देशों के मजबूत संबंधों को देखते हुए इस बातचीत के बेहद सकारात्मक और दोस्ताना होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन हुआ इसके विपरीत।

शरणार्थियों को लेकर ओबामा प्रशासन और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक समझौता हुआ था। 'वॉशिंगटन पोस्ट' में छपी एक खबर के मुताबिक, टर्नबुल ने जब उन्हें इस वादे की याद दिलाई, तो ट्रंप उनके साथ अकड़ गए व टर्नबुल को काफी खरी-खोटी सुनाई। साथ ही, उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली अपनी भारी-भरकम जीत का भी टर्नबुल के सामने बढ़-चढ़कर बखान किया। इस बात की जानकारी अमरीकी अधिकारियों ने दी है। ट्रंप और टर्नबुल के बीच की इस बातचीत के लिए एक घंटे का समय तय था, लेकिन 25 मिनट बाद ही ट्रंप ने एकाएक फोन काट दिया।जानकारी के मुताबिक, ट्रंप ने PM टर्नबुल से कहा कि उन्होंने उनके अलावा 4 राष्ट्राध्यक्षों को भी फोन किया।

ट्रंप ने बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ भी बातचीत की है। यह सब कहने के बाद ट्रंप ने टर्नबुल से कहा, 'उन सभी फोन कॉल्स की तुलना में आपसे की गई मेरी बातचीत सबसे खराब रही है।' ट्रंप का यह व्यवहार वैसा ही है, जैसा कि वह अपने राजनैतिक विरोधियों और मीडिया संगठनों के खिलाफ करते हैं। टर्नबुल ने ट्रंप को अमरीका के उस वादे की याद दिलाई, जिसमें कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के एक डिंटेशन सेंटर में रह रहे 1,250 शरणार्थियों को US अपने यहां आने देगा। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'यह अबतक की सबसे खराब डील है।' ट्रंप ने टर्नबुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह 'बोस्टन पर अगला बम हमला करने वालों' को अमरीका में निर्यात करने की कोशिश कर रहे हैं।

    Related Story

    IPL
    Chennai Super Kings

    176/4

    18.4

    Royal Challengers Bangalore

    173/6

    20.0

    Chennai Super Kings win by 6 wickets

    RR 9.57
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!