अमरीकी सुरक्षा सलाहकार ने डोभाल से फोन पर की इन मुद्दों पर बात

Edited By ,Updated: 29 Sep, 2016 10:53 AM

us security advisor susan rice ajit doval white house uri terrorist attack pakistan

अमरीका की सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को फोन किया और उरी आतंकी हमले की निंदा ...

वाशिंगटन: अमरीका की सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को फोन किया और उरी आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि व्हाइट हाऊस पाकिस्तान,से संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए समूहों से निपटने तथा उनका सफाया करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की अपेक्षा रखता है।


राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा,‘‘राजदूत राइस ने बार-बार हमारी यह अपेक्षा दोहराई है कि पाकिस्तान लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मुहम्मद सहित,संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए गए समूहों, व्यक्तियों और उनसे संबद्ध गुटों से निपटने तथा उनका सफाया करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करे।’’सुसैन ने उरी हमले के बाद डोभाल के साथ फोन पर हुई पहली बातचीत में,18 सितंबर को भारतीय सेना के मुख्यालय पर सीमा पार से हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। प्राइस ने कहा,‘‘उन्होंने दुनिया भर में आतंकवाद के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हमारे प्रयास दोगुने करने की राष्ट्रपति (बराक) आेबामा की प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।’’ उन्होंने कहा ‘‘राजदूत राइस ने क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ हमारी साझा प्रतिबद्धता पर चर्चा की और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकी घोषित किए जाने सहित आतंकवाद की रोकथाम संबंधी मुद्दों पर सहयोग गहरा करने का संकल्प जताया।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!