कभी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कहा था 'पूतना', मोदी के नव रत्नों में शामिल हुए इस मंत्री ने

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Oct, 2017 04:46 PM

ashwani chaubey disputed statements by bjp government and party upset

बिहार से दिल्ली तक का सफर करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कई मौकों अपने बड़बोलेपन की वजह एेसे बयान दिए, जिससे पार्टी के नेता खुद सकते में आ गए। हाला में उन्होंने दिल्ली एम्स में बढ़ते मरीजों की तादात के लिए बिहारियों को...

नेशनल डेस्कः मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में शामिल नव रत्न मंत्रियों में एक मंत्री के उटपटांग बयान सरकार और पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। बिहार से दिल्ली तक का सफर करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कई मौकों अपने बड़बोलेपन की वजह एेसे बयान दिए, जिससे पार्टी के नेता खुद सकते में आ गए। हाला में उन्होंने दिल्ली एम्स में बढ़ते मरीजों की तादात के लिए बिहारियों को जिम्मेदार ठहरा दिया था तो इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तुलना पूतना से कर दी थी।
PunjabKesariबिहार सरकार के मंत्री तो माथा पकड़कर बैठ गए थे
पिछले दिनों अश्विनी चौबे मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के लिए बिहार गए हुए थे। यहां उन्होंने कहा ‘बिहार के लोग छोटी बिमारी होने पर भी इलाज करवाने के लिए दिल्ली एम्स पहुंच जाते हैं, जिससे काफी भीड़ बढ़ जाती है। हमने एम्स के अधिकारियों से कहा है कि ऐसे लोगों को बिना इलाज किए फौरन वापस बिहार भेज दें।’ जानकार तो ये भी बताते हैं कि उस दौरान समारोह में मौजूद रहे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने तो उनकी बात सुनकर अपना माथा पकड़ लिया था। 
PunjabKesariसोनिया गांधी को 'पूतना' और जहर की 'पुडि़या' बताया
अश्विनी कुमार चौबे के ‘अनाप-सनाप’ बयानों ने पटना से लेकर दिल्ली तक के बीजेपी नेताओं को परेशानी में डाला है। नवादा की एक सभा में इन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूतना बताते हुए कहा था कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इस पूतना के गोद में बैठकर जहर पीने के लिए बेचैन हैं। इसके अलावा आगे कहा ‘इटली की गुड़िया है, जहर की पुड़िया है।’ मंत्री महोदय ने तो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी बक्शा है। एक दफा अश्वनी चौबे ने राहुल को विदेशी तोता की उपाधि दी थी।
PunjabKesariवंशवाद के विरोधी चौबे ने अपना वंश बढ़ाने को बहारे आंसू 
बिहार में सरकार में रहने को दौरान अश्वनी चौबे ने राजनीति में वंशवाद की खूब खिलाफत की लेकिन जब बात उन पर आई तो अपने बड़े बेटे अर्जित शाश्वत चौबे को भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार बनाने के लिए बगावत पर उतारू हो गए थे। फूट-फूटकर रोने भी लगे थे। मजबूरी में पार्टी नेतृत्व को झुकना पड़ा था लेकिन जनता ने मंत्री चौबे के बेटे को रिजेक्ट कर दिया।
PunjabKesariशहनवाज हुसैन को चुनावों में हराने का लगता रहा आरोप 
ईमानदार नेता की छवि रखने वाले अश्विनी चौबे ने चुनाव आयोग को जो जानकारी दी है उसके अनुसार 2005 में इनकी सम्पत्ति 12 लाख, जो 2010 में चढ़कर 75 लाख और 2014 लोकसभा चुनाव में दिए हलफनामें के अनुसार 2 करोड़ 20 लाख हो गई। जानकारों की मानें तो अश्वनी चौबे पर कई दफा आरोप लगते रहे हैं कि उन्होंने अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनावज हुसैन को भागलपुर लोकसभा सीट से हराने की कई दफा भरकस प्रयत्न किए। हालांकि मंत्री चैंबे इसका हमेशा खंडन करते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!