ऑस्ट्रेलियाई पीएम टर्नबुल भारत दौरे पर, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 6 समझौते

Edited By ,Updated: 10 Apr, 2017 02:48 PM

australian pm turnbull arrived in india first time

ऑस्ट्रेेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्म टर्नबुल अपनी चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली में हैं। चार दिवसीय भारत दौरे पर आए अॉस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कल्‍म टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन पर औपचारिक स्वागत किया।

नई दिल्‍लीः ऑस्ट्रेेलिया के प्रधानमंत्री माल्कॉल्म टर्नबुल अपनी चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली में हैं। चार दिवसीय भारत दौरे पर आए अॉस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्‍कल्‍म टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन पर औपचारिक स्वागत किया। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 6 समझौतों पर हस्ताक्षार किए। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आतंकवाद और संगठित अपराध के खिलाफ सहयोग समेत 6 एमओयू पर साइन किए। द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम के भारत दौरे से हमारे रिश्ते और मजबूत होंगे।

मोदी ने कहा कि आपके नेतृत्व में हमारे रिश्तों ने नए मील के पत्थर को छुआ है। आपकी भारत यात्रा से सामरिक समझौते में नई प्राथमिकताओं को आकार देने का मौका दिया है। हमने द्विपक्षीय संबंधों की संपूर्ण प्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर जोर देते हुए कहा कि आतंकवाद और साइबर सुरक्षा जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए वैश्विक रणनीति और समाधान की आवश्यकता है। वहीं टर्नबुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत को तरक्की और विकास के असाधरण रास्ते पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की उपलब्धियां पूरे विश्व के लिए प्रेरणा हैं। हम भारत के और करीब आकर काम करने की कोशिश करेंगे। टर्नबुल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से भी मुलाकात करेंगे।

बता दें कि टर्नबुल पहली बार भारत आए हैं। इससे पहले अंतालया में वर्ष 2015 के दौरान जी 20 सम्‍मेलन से इतर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले भी मिल चुके हैं। होंगझु में भी दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष हुई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!