काला धन सफेद करने वालों पर ED का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Oct, 2017 08:42 AM

ed screws on black money launderers  seized property worth crores

मनी लांड्रिंग और काले धन को सफेद करने की गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसना जारी है।

नई दिल्ली: मनी लांड्रिंग और काले धन को सफेद करने की गतिविधियों में शामिल लोगों पर शिकंजा कसना जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) ने मोहम्मद अयूब मीर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मीर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा का सदस्य है। फेमा (फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमैंट एक्ट) के तहत दिल्ली के 2 हवाला कारोबारियों बेच राज बेंगानी और हरबंस सिंह को भी नोटिस भेजा गया है।

नोटबंदी के दौरान काले धन को सफेद करने में संलिप्त बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। ई.डी. ने एक्सिस बैंक के कर्मचारी नितिन गुप्ता समेत अन्य बैंक अधिकारियों की 8.47 करोड़ रुपए कीमत की संपत्ति जब्त कर ली है। दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल ने मोहम्मद अली मीर को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मीर को हरबंस सिंह से हवाला के 7 लाख रुपए लेते हुए पकड़ा था। इस सूचना के आधार पर ई.डी. ने फेमा के तहत जांच शुरू कर दी थी। जांच के दौरान मीर ने लश्कर-ए-तोयबा के साथ जुड़े होने की बात कबूली। वह आतंकी संगठनों के लिए हवाला के जरिए धनराशि इकट्ठा कर रहा था। हरबंस सिंह ने भी पूछताछ में बताया कि वह बेच राज बेंगानी के निर्देश पर हवाला भुगतान करता था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!