नोट बैन पर अमित शाह ने पूछा- केजरीवाल, राहुल, माया, मुलायम को दर्द क्यों?

Edited By ,Updated: 11 Nov, 2016 03:02 PM

its a big blow to terrorists  naxalities  fake currency  amit shah

नोटबंदी पर अमित शाह ने अाज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी बैंक व बैंककर्मी जिस तरह से जनत का सहयाेग कर रहे हैं

नई दिल्लीः नोटबंदी पर अमित शाह ने अाज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी बैंक व बैंककर्मी जिस तरह से जनत का सहयाेग कर रहे हैं, इसके लिए बैंककर्मियों का बीजेपी की ओर से अभिनंदन करता हूं। 

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंसः-

- देश की जनता ने नोट बदलने के फैसले का स्वागत किया है, प्रमाणिक करदाताओं को इस फैसले से डरने की जरूरत नहीं है।
- जहां-जहां कमियां हैं, सरकार ने तत्काल सुधार के लिए टीम बनाई है। तीन दिन तक टोल टैक्स माफ किए गए हैं।
- सरकार ने आतंकी फंड, जाली नोट और हवाला ऑपरेटरों को निशाना बनाया है।
- राजनीतिक दलों को क्या पीड़ा है, मुझे नहीं पता? कांग्रेस, सपा, बसपा और आप जनता के सामने बेनकाब हुईं।
- बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लाख-लाख धन्यवाद।
- जनता को जो भी तकलीफ हो रही है उसके लिए हम संवेदना जताते हैं।
- सरकार के फैसले से काला धन अर्थतंत्र से गायब हो जाएगा। हर तरफ इस फैसले की प्रशंसा हो रही है।
- ढाई लाख रुपये तक जमा कराने पर कोई पूछताछ नहीं।
- शादी ब्याह के मामले में चेक का प्रयोग करें।
- हवाला, कालाबाजारी, फेक करेंसी की सूची में नेता खुद को न जोड़े।
- असुविधा हो सकती है, एटीएम पर लंबी लाइनें लग सकती हैं लेकिन लोगों से सहयोग की अपील करते हैं।
- सरकार के फैसले से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, मंहगाई भी कम होगी।
- कालेधन के समर्थन में हैं क्या केजरीवाल? देशहित में जो काम होता है, केजरीवाल को दिक्कत होती है।
- नए नाेट का साइज, वजन अलग, इससे एटीएम में दिक्कत। एटीएम से अभी 100 के नाेट ही निकलेंगे।
- ईमानदार अादमी बैंक में अाएगा।
- स्विस बैंक से भी कालाधन लाएंगे। व्यवस्था बदलने में समय लगेगा।
- किसान को डरने की जरूरत नहीं, गृहिणी तीन लाख के स्लैब में नहीं आती।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!