महबूबा ने कहा, जम्मू कश्मीर के लोगों को भारत-पाक दुश्मनी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Jun, 2017 09:36 PM

jammu kashmir is worst sufferer of indo pak rivallry

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू व कश्मीर के लोगों को दो भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और चार युद्धों के बावजूद विवादास्पद मुद्दे हल नहीं हो पाए हैं।

श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू व कश्मीर के लोगों को दो भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और चार युद्धों के बावजूद विवादास्पद मुद्दे हल नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि उप महाद्वीप में अधिकतम लोग भारत और पाकिस्तान के बीच शांति और समस्याओं के समाधान चाहते हैं और इस दिशा में कोई भी कदम इस उपमहाद्वीप के प्रति योगदान है।


महबूबा मुफ्ती ने राज्य के विशिष्ट विश्वास बहाली के उपायों की शुरुआत करने पर बल दिया, जो व्यवस्था में लोगों के विश्वास को बहाल करेगा। उन्होंने कहा कि सीमा पार यात्रा और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एल.ओ.सी. पर ऐतिहासिक मार्ग खोलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढऩा चाहिए और हमारे पड़ोस को भी उभरने वाले अवसरों का भी लाभ लेना चाहिए। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज राज्य को वर्तमान समय की कठिनाइयों और खून खराबे से बाहर निकालने के लिए राज्य में संस्थागत वार्ता प्रक्रिया पर जोर दिया।

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा के विभिन्न शहरों से आए पत्रकारों के एक समूह के साथ यहां बातचीत करते हुए और समूह के सदस्यों द्वारा विभिन्न सवालों के जवाब देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प बड़े फैसले ले सकती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में वर्तमान सरकार को कोई बड़ा फैसला लेने के लिए निर्णायक जनादेश है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!