दोनों हाथ खोकर भी मोनिका ने कायम की मिसाल!(Watch Pics)

Edited By ,Updated: 25 May, 2016 06:59 PM

monica more clear the twelve class exam with artificial hands

17 साल की मोनिका मोरे हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणास्त्राेत हैं जिन्होंने जीवन में संकट और आपदा को पल पल जिया है।

नई दिल्लीः 17 साल की मोनिका मोरे हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणास्त्राेत हैं जिन्होंने जीवन में संकट और आपदा को पल पल जिया है। एक ट्रैन दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खोने के बावजूद मोनिका ने जिस तरह जिंदगी काे एक मुकाम दिया, वह वाकई में काबिले तारीफ है। जहां इतनी बड़ी दुर्घटना को भूलने में कुछ व्यक्तियों को सालों लग जाते हैं, वही मोनिका दोनों हाथ खोकर भी अपनी बारहवीं की परीक्षा में अच्छे नंहराें से पास हुई।

जानकारी के मुताबिक, माेनिका ने बारहवीं में 63 प्रतिशत अंक प्राप्त किए जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। मोनिका अपने कृत्रिम हाथों के सहारे परीक्षा देने गई थीं पर इससे उसकी लिखने की गति बहुत ही कमथी। उनकी दोस्त ने परीक्षा में उत्तर लिखने में उनकी सहायता की। मोनिका के माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व है और वो उसे आगे भी पढ़ाना चाहते हैं। मोनिका की मां का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!