इराक में 39 भारतीयों की मौत पर राहुल स्तब्ध, बोले-पीड़ित परिवारों के साथ गहरी संवेदना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Mar, 2018 04:29 PM

rahul says its very painful news that 39 indians die in iraq

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की मौत पर स्तब्धता जताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम आजाद ने कहा कि यह केवल पीड़ितों के परिजनों के लिए ही नहीं पूरे देश के...

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की मौत पर स्तब्धता जताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया है। उनकी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम आजाद ने कहा कि यह केवल पीड़ितों के परिजनों के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए एक त्रासदी है। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘ मैं यह सुनकर स्तब्ध हूं कि 2014 से इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि हो गई है।’’उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जो इस आशा के साथ जी रहे थे कि उनके प्रियजन सुरक्षित वापस लौटेंगे। मेरा दिल और दुआएं आप सभी के साथ हैं।’’

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज राज्यसभा में कहा कि इराक में आईएसआईएस द्वारा अपहृत सभी 39 भारतीय मारे जा चुके है। उच्च सदन में सुषमा ने अपनी ओर से दिए गए एक बयान में बताया कि इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने कम से कम 40 भारतीयों का अपहरण किया था। इनमें से एक व्यक्ति खुद को बांग्लादेश से आया मुस्लिम बता कर बच निकला। शेष 39 भारतीयों को बदूश ले जा कर मार डाला गया। उन्होंने बताया कि अपहृत भारतीयों को बदूश शहर ले जाए जाने के बारे में जानकारी उस कंपनी से मिली जहां ये भारतीय काम करते थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!