दो करोड़ लोगों का नहीं बना है आधार कार्ड, जानिए क्या है वजह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Jul, 2017 01:50 PM

two million people have not been made of aadhaar card

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहायक महानिदेशक आर. के. सिंह ने बताया कि बिहार में अब तक 9.33 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चुका है जबकि अभी भी राज्य के करीब दो करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनना बाकी है।

पटनाः भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहायक महानिदेशक आर. के. सिंह ने बताया कि बिहार में अब तक 9.33 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चुका है जबकि अभी भी राज्य के करीब दो करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनना बाकी है। उन्होंने बताया कि डाकघरों में आधार कार्ड सुधार इकाई की शुरूआत बिहार के कई जिलों में की जा रही हैं। बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एम.ई.हक ने आधार कार्ड सुधार इकाई का उद्घाटन किए जाने के समय बताया कि भविष्य में आधार कार्ड सुधार इकाई का विस्तार प्रदेश के सभी 1055 डाकघरों में किए जाने की योजना है। इस कार्यक्रम मेें पोस्टमास्टर जनरल पूर्वी प्रक्षेत्र अनिल कुमार एवं डाक निदेशक मनोज कुमार भी उपस्थित थे।

हक ने बताया कि डाक विभाग के राजस्व में वृद्धि के लिए ग्राहकों से प्रति आधार कार्ड 25 रुपए शुल्क के तौर पर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहयोग से शुरू की गई इस योजना के प्रथम चरण मेें प्रदेश के 37 मुख्य डाकघरों में आधार कार्ड सुधार इकाई खोली जाएगी और जल्द ही डाकघरों में आधार कार्ड पंजीकरण की सुविधा भी शुरू कर दी जाएगी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!