ISIS के निशाने पर दिल्ली, हवाई हमले की आशंका

Edited By ,Updated: 29 Nov, 2015 08:24 AM

isis target delhi

गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन यहां हवाई हमला करने की फिराक में हैं।

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने चेतावनी जारी की है कि दिल्ली आतंकियों के निशाने पर है। इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठन यहां हवाई हमला करने की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के 15 पॉइंट तैयार किए हैं, जिन्हें निशाना बनाया जा सकता है। हमला ड्रोन, यूएएस (अनमैन्ड एयर सिस्टम) और पैरामोटरों से किया जा सकता है इसलिए गृह मंत्रालय ने दिल्ली के आसमान में कुछ भी संदिग्ध दिखाई देते ही उसे उड़ा देने के आदेश दिए हैं। वायुसेना जैसे ही किसी भी चीज को संदिग्ध करार देगी।

सुरक्षा एजेंसियों को पूरा हक होगा कि वे उसे उड़ा दें। इसे लेकर दिल्ली पुलिस, सीआईएसएफ, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और वायुसेना के अधिकारियों की बैठक भी हुई। गृह मंत्रालय ने इन सभी से ऐसे हमलों से निपटने की तैयारी पर सुझाव मांगें हैं। पिछले महीने ही दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास एक ड्रोन दिखा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी तक इसका रहस्य सुलझाने में नाकाम रही हैं।

इसके मद्देनजर अब उच्च स्तरीय बैठक में एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर भी चर्चा हुई। गृह मंत्रालय ने कहा कि पीएम आवास पर भी खतरा मंडरा रहा है। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन, राजपथ और इंडिया के आसपास के इलाके और सीबीआई, सीआईएसएफ और बीएसएफ के मुख्यालयों पर भी खतरा है। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने गृह मंत्रालय को एक ड्राफ्ट सौंपा है। इसके मुताबिक सुरक्षा जवानों से कहा गया है कि कोई भी संदिग्ध चीज उड़ते देखें तो सबसे पहले सेंट्रल कंट्रोल रूम को सूचित किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!