हिरोशिमा यात्रा के साथ इतिहास रचने जा रहे हैं आेबामा

Edited By ,Updated: 27 May, 2016 05:16 PM

obama to visit hiroshima are going to make history

राष्ट्रपति आेबामा आज हिरोशिमा की यात्रा करके इतिहास रचने के लिए तैयार हैं । वह एेसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति ...

हिरोशिमा: राष्ट्रपति आेबामा आज हिरोशिमा की यात्रा करके इतिहास रचने के लिए तैयार हैं । वह एेसे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, जो इस पद पर रहते हुए उस स्थान का दौरा करने जा रहे हैंं, जो परमाणु युग की तबाही का शिकार बना था। यह यात्रा उस भयावह हमले के 7 दशक से भी ज्यादा समय बाद हो रही है, जिसमें एक अमरीकी विमान एनोला गे ने ‘लिटिल ब्वॉय’ नामक पेलोड को जापान के पश्चिमी शहर पर गिराकर तबाही का मंजर दिखा दिया था।

इस बमबारी ने 1.4 लाख लोगों की जान ले ली थी। इनमें से कुछ लोग झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में आकर तुरंत ही मारे गए थे जबकि कुछ लोगों ने घायल होने की वजह से या विकिरण की चपेट में आकर बीमार होने की वजह से कुछ हफ्तों , महीनों या वर्षों में दम तोड़ दिया था । अमरीका ने दूसरा बम तीन दिन बाद नागासाकी पर गिराया था। आेबामा ने अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में होने वाली इस यात्रा से सात साल पहले, प्राग में परमाणु हथियारों को पूरी तरह से खत्म करने के आह्वान वाला एतिहासिक भाषण दिया था, जिसने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!