गुलाबी गेंद की धार काबू कर मुकुंद-चटर्जी ने ठोके शतक

Edited By ,Updated: 25 Aug, 2016 07:30 AM

duleep trophy match abhinav mukund pink ball international stadium

अभिनव मुकुंद (नाबाद 162) और सुदीप चटर्जी (114) ने खौफ का पर्याय बनी गुलाबी गेंद की धार पर काबू पाते हुये बुधवार को शानदार ...

ग्रेटर नोएडा: अभिनव मुकुंद (नाबाद 162) और सुदीप चटर्जी (114) ने खौफ का पर्याय बनी गुलाबी गेंद की धार पर काबू पाते हुये बुधवार को शानदार शतक ठोके और इंडिया रेड को इंडिया ग्रीन के खिलाफ दलीप ट्राफी मैच के दूसरे दिन 3 विकेट पर 344 रन की मजबूत स्थिति में पहुुंचा दिया।

 
इंडिया रेड के पास अब कुल 354 रन की बढ़त हो गई है।  ग्रेटर नोएडा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्थिति इंटरनेशनल स्टेडियम में कल पहले दिन 17 विकेट गिरे थे और आज दूसरे दिन सुबह के सत्र में 3 विकेट और निकल गये। चार सत्रों में दोनों टीमों ने अपने 20 विकेट गंवा दिए। इंडिया रेड की टीम 161 रन पर सिमटी तो इंडिया ग्रीन की टीम 151 रन पर ठिठक गई।  
 
इंडिया ग्रीन की पारी सुबह 151 रन पर सिमटने के बाद इंडिया रेड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए दिखाया कि गुलाबी गेंद में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है। मुकुंद और चटर्जी ने दूसरे विकेट के लिए 54.3 ओवर में 240 रन की जबर्दस्त साझेदारी कर इंडिया रेड को इस चार दिवसीय मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। मुकुंद ने 212 गेंदों पर नाबाद 162 रन की पारी में 19 चौके लगा दिये हैं। मुकुंद का यह 22वां प्रथम श्रेणी शतक है। चटर्जी ने 182 गेंदों पर 114 रन की पारी में 14 चौके लगाए। 
 
चटर्जी ने इस तरह अपने प्रथम श्रेणी कॅरियर का छठा शतक बनाया।  कप्तान युवराज सिंह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रह सके और 18 गेंदों में एक चौके तथा एक छक्के की मदद से 10 रन बनाकर आउट हो गये। ओपनर केएस भरत ने 20 रन बनाये। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक मुकुंद के साथ गुरकीरत सिंह 28 रन बनाकर क्रीज पर थे। अंकित राजपूत, जलज सक्सेना और श्रेयस गोपाल ने एक-एक विकेट लिया। 
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!