भू-जल का संरक्षण आज सबसे बड़ी चुनौती: उमा भारती

Edited By ,Updated: 20 Jan, 2017 08:45 PM

today the biggest challenge of groundwater protection  uma bharti

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि भू-जल संरक्षण वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है

रायपुर: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज कहा कि भू-जल संरक्षण वर्तमान में सबसे बड़ी चुनौती है। उमा भारती ने आज नया रायपुर के तूता गांव के नजदीक राष्ट्रीय भू-जल प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जमीन के अंदर के पानी का संरक्षण करना और साफ-सुथरा बनाए रखना आज की सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें तीन स्तरों पर कार्य करना होगा।

सबसे पहले बरसात के पानी को संचित करना होगा उसके बाद संचित पानी को जमीन के अंदर ले जाना होगा और इस पानी को प्रदूषण रहित बनाना होगा। उमा ने कहा कि लोगों का कहना है कि तीसरा विश्व युद्घ पानी के लिए होगा लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार और राज्यों की सरकारें मिलकर भू-जल संरक्षण के लिए एेसा कार्य करेंगी कि हमारे देश में पानी के लिए कोई युद्घ न हो।

उन्होंने कहा कि धन-धान्य से परिपूर्ण भारत देश में 70 प्रतिशत भू-जल खत्म हो चुका है। भू-जल के उपयोग के मामले में भी देश में कई विसंगतियां है। पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में भूजल पूरी तरह समाप्त होने को है वहीं झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे अनेक राज्यों में भू-जल का समुचित उपयोग करने की जरूरत है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूरे देश की चिन्ता का कारण बन चुके भू-जल के स्तर को ऊंचा करने के लिए केन्द्र सरकार ने तीन विभागों की समिति बनाकर सांझा प्रयास करने की रणनीति बनाई है।

समिति में जल संसाधन विभाग, पर्यावरण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भू-जल को सुरक्षित बचाने में सरकार से ज्यादा जनता की भूमिका रहेगी। जल का जनता से सीधा नाता होता है। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सक्रिय सहयोग देने का आव्हान किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं के संसाधनों से पानी बचाने का जतन करने के लिए ग्रामीणों को जागरूक होना पड़ेगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!