नॉर्थ कोरिया को मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार हुआ जापान, तैनात किए इंटरसेप्टर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Sep, 2017 11:49 PM

north korea  s missile will now be hit by air in japan

जापान के रक्षा मंत्री इतसुनोरी ओनोडेरा ने कहा कि होक्काइदो में पहले ही हमने पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 इंटरसेप्टर मिसाइल सिस्टम तैनात किया था। अब एहतियात के तौर पर उसे दक्षिणी हिस्से में तैनात कर रहे हैं

जापानः उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परिक्षण के बाद पूर्वी एशियाई देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी कड़ी में मंगलवार को जापान ने अपने उत्तरी द्वीप होक्काइदो में एक मोबाइल मिसाइल डिफेन्स सिस्टम तैनात किया है। कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने परिक्षण के लिए जो मिसाइल दागी थी वह होक्काइदो द्वीप के ऊपर से ही गुजरी थी। 

जापान के रक्षा मंत्री इतसुनोरी ओनोडेरा ने कहा "होक्काइदो में पहले ही हमने पैट्रियट एडवांस्ड कैपेबिलिटी-3 इंटरसेप्टर मिसाइल सिस्टम तैनात किया था। अब एहतियात के तौर पर उसे दक्षिणी हिस्से में तैनात कर रहे हैं।" 

गौरतलब है कि जापान और उत्तर कोरिया के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही उत्तर कोरिया ने जापान को समुद्र में डुबोने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद जापान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया सरकार पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी। 

वहीं, कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया द्वारा फायर की गई मिसाइल होक्काइदो द्वीप के दक्षिणी इलाके के ऊपर से होकर गुजरी थी, जो जापान से सटे प्रशांत महासागर में लैंड हुई थी। बीते एक माह में उत्तर कोरिया का यह दूसरा मिसाइल परिक्षण है, जिसके चलते जापान सरकार ने इंटरसेप्टर तैनात किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PAC-3 को याकुमो शहर से होक्काइदो लाया गया है। इस सिस्टम की रेंज 20 किमी है। उत्तर कोरिया से बढ़ रहे तनाव के बीच चार 34 PAC-3 यूनिट दक्षिण पश्चिमी जापान में हाल ही में तैनात की गई है। जापान के पास अभी टू स्टेप मिसाइल डिफेन्स सिस्टम है।  

उधर, अमरीका और दक्षिण कोरिया के बॉम्बर विमानों ने भी कोरियाई प्रायद्वीप पर उड़ान भरी थी। हालांकि, दोनों देशों ने इसे ड्रिल बताया था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!