कुछ यूं, पालतू कुत्ते भी करते हैं अपने मालिक से बात

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Oct, 2017 02:19 PM

britain scientist julien kamsenski

एक दूसरे को अपनी बात समझाने के लिए चेहरे के हाव भाव का इस्तेमाल करने की फितरत केवल इंसान की ही नहीं होती बल्कि पालतू कुत्ते भी इंसानों के साथ बेहतर तरीके से संवाद कायम करने के लिए चेहरे के भाव दिखाते हैं। ब्रिटेन के पोर्टसमाउथ यूनिर्विसटी के...

लंदन: एक दूसरे को अपनी बात समझाने के लिए चेहरे के हाव भाव का इस्तेमाल करने की फितरत केवल इंसान की ही नहीं होती बल्कि पालतू कुत्ते भी इंसानों के साथ बेहतर तरीके से संवाद कायम करने के लिए चेहरे के भाव दिखाते हैं। ब्रिटेन के पोर्टसमाउथ यूनिर्विसटी के वैज्ञानिकों ने अपने शोध में यह पाया है कि जब कुत्तों को यह लगता है कि कोई इंसान उन्हें देख रहा है तब वह अपने चेहरे पर अलग अलग तरह के भाव बनाते हैं।  वैज्ञानिकों ने अपने शोध में इस बात के स्पष्ट सबूत पाए कि कुत्ते लजीज खाना देखते हैं तो उनके चेहरे के भावों में कोई बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं आता । इससे यह पता चलता है कि इंसानों की नजरों में आने पर वह संवाद कायम करने यानी अपनी बात अपने चेहरे के भावों के जरिए व्यक्त करने के लिए अधिक सक्रिय होते हैं । 

इस शोध में इस बात पर प्रमुखता से ध्यान दिया गया कि कुत्ते आम तौर पर अपने मन के भावों को व्यक्त करने के लिए भौंहों को ऊपर की ओर चढ़ा लेते हैं। इससे उनकी आंखें कुछ बड़ी सी दिखने लगती हैं।  यूनिर्विसटी की जुलियान कामेन्स्की कहती हैं, ‘‘ अब हमें इस बात का पक्का यकीन हो गया है कि कुत्ते जब इंसानी संपर्क में आते हैं तो उनके चेहरे पर अलग अलग तरह के भाव आते हैं और भावों का यह उतार चढ़ाव इस बात से तय होता है कि सामने बैठा इंसान उसे कितनी तव्वजो दे रहा है। ये भाव केवल इस बात का नतीजा नहीं होते कि वे इंसानों को देख कर मचलने लगते हैं ।’’  

साइंटिफिक रिपोटर्स में इस अध्ययन को प्रकाशित करवाने वाली जुलियान ने बताया, ‘‘शोध के दौरान कुत्तों ने अपने चेहरे की अदाएं उस समय अधिक दिखाई, जब कोई इंसान उन्हें देख रहा था। लेकिन इस मामले में सामने लजीज भोजन रखने पर उनकी सेहत पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा ।’’ वह कहती हैं, ‘‘ इससे ऐसा लगता है कि कुत्ते इंसानों के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं और ये हाव भाव एक तरह से इंसान के साथ संवाद कायम करने की उनकी कोशिश है।’’  जुलियाना कहती हैं कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि कुत्तों को पालतू बनाए जाने की प्रक्रिया में उनके चेहरों के भावों में यह बदलाव आया हो।  उन्होंने शोध में विभिन्न नस्लों के एक से 12 साल की उम्र के 24 कुत्तों का अध्ययन किया।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!