चाचा-भतीजे का दिखा क्रिकेट मैदान में दम, टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Edited By ,Updated: 21 Mar, 2017 09:23 PM

arman jaffer and wasim jaffer

वसीम जाफर और उनके भतीजे अरमान जाफर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईओसीएल ने बीपीसीएल को मंगलवार को पराजित...

नई दिल्ली: वसीम जाफर और उनके भतीजे अरमान जाफर की शानदार बल्लेबाजी के दम पर आईओसीएल ने बीपीसीएल को मंगलवार को पराजित कर 35वें पीएसपीबी अंतर इकाई टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यहां पालम स्पोट्र्स मैदान में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में बीपीसीएल ने श्रेयस अय्यर की 38 गेंदों में 55 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 133 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। आईओसीएल ने 17.3 ओवर में इस स्कोर को पार कर लिया। मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर ने 28 गेंदों में 26 रन और युवा अरमान जाफर ने 42 गेंदों में 53 रन बनाकर आईओसीएल को जीत दिला दी।   

एक अन्य मैच में टीम ऑयल नेे एक विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाये। सुनील रंजन ने 65 गेंदों में 73 रन और अबु नेचिम ने 41 गेंदों में 72 रन ठोके। ईआईएल की टीम इसके जवाब में मात्र 82 रन पर लुढ़क गई। गत चैंपियन ओएनजीसी ने एचपीसीएल को पराजित किया। अदीब उस्मानी के 41 गेंदों में बने 51 रन से एचपीसीएल की टीम 76 रन तक ही पहुंच पाई। ओएनजीसी ने 9.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। संदीप शर्मा ने 33 गेंदों में 47 रन बनायेे।   

दिन के अंतिम मैच में एमआरपीएल ने टीम एनआरएल को हराया। एनआरएल ने सात विकेट पर 170 रन बनाये जबकि एमआरपीएल ने 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लीग मैच समाप्त होने के बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और सेमीफाइनल बुधवार को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल में ओएनजीसी का मुकाबला बीपीसीएल से और आईओसीएल का मुकाबला एचपीसीएल से होगा।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!