ऑस्ट्रेलियाई जनता करती है कोहली को प्यार, लेकिन कुछ पत्रकार नहीं: क्लार्क

Edited By ,Updated: 22 Mar, 2017 06:10 PM

australian people love kohli but not journalist

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के दो-तीन पत्रकारों से परेशान होने की जरूरत नहीं है जो कि ‘उनकी छवि खराव’ करने की कोशिश कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के ‘डेली टेलीग्राफ’ ने अपनी रिपोर्ट में कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी। ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट पर दबाव बनाने के कोहली के आरोप के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘ इसमें कहा गया ,‘‘ट्रंप की ही तरह कोहली अपनी कमियों को छिपाने के लिए मीडिया को दोषी ठहरा रहे हैं।’’ लेकिन क्लार्क ने आज भारतीय कप्तान का समर्थन किया।  

ऑस्ट्रेलियाई जनता कोहली को करती है प्यार
क्लार्क ने एक चैनल से बातचीत करते कहा, ‘‘विराट कोहली की डोनाल्ड ट्रंप से तुलना यह क्या बेवकूफी है। विराट ने क्या किया, यहां तक कि स्मिथ ने भी किया होगा। ध्यान में रखिये कि मैं कोहली को पसंद करता हूं और आस्ट्रेलियाई जनता कोहली से प्यार करती है। वह जिस तरह से खेलता है मुझे हमेशा उसमें एक ऑस्ट्रेलियाई दिखता है और वह जिस तरह से चुनौतियों को स्वीकार करता है मुझे वह बहुत पसंद हैं केवल दो या तीन रिपोर्टर उसकी छवि धूमिल करना चाहते हैं लेकिन विराट को इससे परेशान नहीं होना चाहिए। ’’ क्लार्क ने कहा कि आस्ट्रेलियाई मीडिया जो कुछ लिख रहा है उससे यहां तक कि स्टीव स्मिथ भी परेशान होगा।  उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आस्ट्रेलयाई मीडिया जो कुछ कह रहा है उससे स्टीव स्मिथ भी परेशान होगा। असल में दोनों कप्तान अपनी टीमों से इस पर ध्यान देने के लिये कहेंगे कि धर्मशाला में कैसे जीत दर्ज की जाए। ’’ 

विराट मजबूत खिलाड़ी है
क्लार्क ने कहा, ‘‘यह काफी हद तक एशेज 2015 जैसा है जहां हर टेस्ट मैच जीवन और मरण का सवाल बन गया था और खिलाडिय़ों ने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया था। लेकिन मैदान से बाहर दोनों टीमों के खिलाडिय़ों के बीच आपस में मित्रवत व्यवहार था। यह इस श्रृंखला के लिये अच्छा है कि आखिर टेस्ट से इसका फैसला होगा। ’’ इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि कोहली किसी भी समय बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है।  उन्होंने कहा, ‘‘विराट मजबूत खिलाड़ी है और अगर आप नंबर एक हो तो आपको मजबूत बनना होगा। चैंपियन इसी तरह से खेलते हैं। वह धर्मशाला में बड़ा शतक लगाकर वापसी कर सकता और भारत को श्रृंखला में जीत दिला सकता है। जब भी वह बल्लेबाजी के लिये जाता है तो उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगायी जाती हैं। लोग चाहते हैं कि वह शतक जड़े। ’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!