रवि कुमार ने विश्व कप में पांचवां स्थान हासिल किया

Edited By ,Updated: 19 May, 2017 07:50 PM

ravi kumar finishes fifth in shooting world cup

भारत के रवि कुमार ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह पोडियम स्थान हा...

म्यूनिख: भारत के रवि कुमार ने आज यहां आईएसएसएफ विश्व कप की पुरूष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह पोडियम स्थान हासिल करने से चूक गये और पांचवें स्थान पर रहे। रवि ने टूर्नामेंट के पहले दिन पदक दौर में 185.7 अंक बनाये और आठ निशानेबाजों के 24 शाट के फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। 

उन्होंने क्वालीफिकेशन में 629.1 अंक का स्कोर बनाया। यह रवि का साल का लगातार दूसरा विश्व कप फाइनल था, इससे पहले वह नयी दिल्ली में पहले आईएसएसएफ विश्व कप चरण में आठवें स्थान पर रहे थे। रूस के शीर्ष राइफल निशानेबाज सरगेई कामेनस्की ने 250.9 अंक के विश्व रिकार्ड से पहला स्वर्ण पदक जीता। 

साथी रियो आेलंपिक प दकधारी व्लादीमीर मासलेनिकोव ने रजत जबकि बेलारूस के विटाली बुबनोविच ने कांस्य पदक जीता।   दो अन्य भारतीय सत्येंद्र सिंह और दीपक कुमार ने क्रमश: 623.9 और 617.8 अंक जुटाये थे। इससे दोनों 129 निशानेबाजों में 46वें और 48वें स्थान पर रहे।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!