तीन साल बाद युवराज को आई धोनी की याद, आखिर क्यों?

Edited By ,Updated: 09 Jan, 2017 06:18 PM

why yuvraj miss dhoni after three years

भारतीय क्रिकेट में वापसी के पर्याय बन चुके युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के सीमित आेवरों की कप्तानी छोडऩे के फैसले...

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में वापसी के पर्याय बन चुके युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के सीमित आेवरों की कप्तानी छोडऩे के फैसले का स्वागत किया क्योंकि उन्हें लगता है कि अब वे अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा करके अपनी ‘बेपरवाह क्रिकेट’ से क्रिकेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन कर सकते हैं। तीन साल बाद वनडे टीम में शामिल होने का बाद युवराज ने धोनी को याद करते हुए कहा कि हम धोनी को पुराने दिनों की तरह खेलते देख सकते हैं जिस तरह उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। निश्चित तौर पर मैंने उससे काफी पहले शुरूआत कर ली थी, लेकिन तब हम जब साथ में खेलते थे पूरी तरह से बेपरवाह होकर खेला करते थे। हम आगामी श्रृंखला में फिर से एेसा कर सकते है। ’’ 

धोनी सुलझे हुए कप्तान
धोनी की अगुवाई वाली विश्व कप विजेता टीमों (2007 और 2011) के अहम अंग रहे युवराज ने एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में धोनी के योगदान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम नंबर एक बनी, दो विश्व कप जीते और ये बेजोड़ उपलब्धियां हैं। मुझे पक्का पता नहीं कि कितने कप्तानों ने एेसी उपलब्धियां हासिल की। वह बेहद शांतचित और सुलझे हुआ कप्तान था।’’ युवराज ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उसने कप्तानी छोड़कर बहुत अच्छा फैसला किया क्योंकि उसने निश्चित तौर सोचा होगा कि अगले खिलाड़ी को नेतृत्व करना चाहिए और विश्व कप 2019 के लिये टीम तैयार करनी चाहिए और उन्होंने इसके लिये विराट के बारे में सोचा होगा। मेरा मानना हे कि वह भी एक खिलाड़ी के रूप में इस टीम में काफी योगदान दे सकता है। ’’ 

विराट अपने प्रदर्शन से दूसरों को करेंगे प्रेरित
टीम में पांचवीं बार वापसी करने वाले युवराज को लगता है कि विराट कोहली खुद के प्रदर्शन से दूसरों प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विराट की बात करें तो मैंने उसे अपनी आंखों से सामने युवा से अनुभवी खिलाड़ी बनते हुए देखा। वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। विराट को लेकर सबसे खास बात उसका शानदार प्रदर्शन है। वह अपने करियर के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा तथा उसके जज्बे और निरंतरता ने उसे बहुत अच्छा कप्तान बना दिया है। ’’ युवराज ने कहा, ‘‘वह टीम से हर समय यह चाहता है। शत प्रतिशत प्रतिबद्धता और यह एक अच्छे कप्तान की निशानी होती है। अपने प्रदर्शन से हर साल उसमें निखार आ रहा है। मुझे लगता है कि उसने हर प्रदर्शन के बाद बेहतर करने के लिये खुद के लिये लक्ष्य तय किय हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले वह ढेरों रन बनाता था और अपनी शुरूआत को शतक में बदलता था लेकिन इस साल उसने दोहरे शतक जमाने शुरू कर दिये। मैं नहीं जानता कि सभी तीन प्रारूपों में किसका औसत 50 से उपर है। उमीद है कि विराट का यह प्रदर्शन जारी रहेगा और वह भारतीय टीम को अगले स्तर तक ले जाएगा। ’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!