म्यांमार सीमा पर ‘तार बाड़’ लगाने से हो सकता है ‘मणिपुर हिंसा का समाधान’

Edited By ,Updated: 26 Sep, 2023 04:29 AM

installing wire fence  on myanmar border can be  solution to manipur violence

अशांत पड़ोसी देश म्यांमार से पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर और अन्य राज्यों में घुसपैठ तथा नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि को देखते हुए तत्काल खुली सीमाओं की सुरक्षा एक अनिवार्य आवश्यकता बन गई है।

अशांत पड़ोसी देश म्यांमार से पूर्वोत्तर भारत के मणिपुर और अन्य राज्यों में घुसपैठ तथा नशीली दवाओं की तस्करी में वृद्धि को देखते हुए तत्काल खुली सीमाओं की सुरक्षा एक अनिवार्य आवश्यकता बन गई है। मणिपुर की म्यांमार के साथ 398 किलोमीटर लंबी सीमा साझी है, जिसमें से केवल 6 किलोमीटर के करीब सीमा पर ही बाड़ लगाई गई है तथा बाड़ रहित क्षेत्रों से अवैध घुसपैठ होती रहती है। हाल ही में वहां 718 लोगों द्वारा अवैध घुसपैठ की गई। आरोप है कि मणिपुर में हाल ही की हिंसा की घटनाओं के पीछे म्यांमार से आए अवैध अप्रवासियों का हाथ है। म्यांमार से मणिपुर में उग्रवादियों को हथियारों की आपूर्ति करनेे के भी आरोप हैं। 

मणिपुर के मेइती संगठन ने दावा किया है कि राज्य में गत 3 मई से जारी हिंसा म्यांमार से अवैध अप्रवासियों द्वारा राज्य के कुछ क्षेत्रों में वनों की कटाई, अफीम व पोस्त की अवैध खेती और राज्य के कुछ क्षेत्रों में मुख्य रूप से म्यांमार से आए अवैध अप्रवासियों के कारण आबादी के संतुलन में  हुए बदलाव का परिणाम है। इसी को देखते हुए मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कुछ दिन पूर्व केंद्रीय गृह मंत्रालय से भारत-म्यांमार सीमा पर मुक्त आवागमन व्यवस्था को रद्द करने और ‘तार बाड़’ लगाने का काम पूरा करने का आग्रह किया था। 

और अब 24 सितम्बर को उन्होंने भारत-म्यांमार सीमा के 70 किलोमीटर के अतिरिक्त हिस्से पर ‘तार बाड़’ लगाने की योजना पर चर्चा के लिए सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) के अधिकारियों के साथ बैठक की। म्यांमार से भारत में घुसपैठ व तस्करी रोकने में यह ‘तार बाड़’ काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है, अत: यह काम जितनी जल्दी पूरा किया जाए इस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए उतना ही अच्छा होगा।—विजय कुमार 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!