Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Nov, 2023 11:35 AM
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में ये कार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
ऑटो डेस्क. 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट बहुत जल्द भारत में लॉन्च हो सकती है। हाल ही में ये कार एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

वीडियो में नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट का रियर प्रोफाइल दिखाई नजर आ रहा है लेकिन कार पूरी तरह से कैमोफ्लाज से कवर थी, जिससे डिजाइन की डिटेल्स का पता नहीं चल पाया। Maruti Suzuki Swift भारी बॉडी क्लैडिंग के साथ ज्यादा मस्कुलर लग रही थी।
पावरट्रेन
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.4 लीटर का टर्बो माइल्ड हाइब्रिड कंबाइन इंजन दिया जा सकता है। इसका पावर आउटपुट लगभग 150PS का होगा। उम्मीद है कि इस पावरट्रेन के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मिलेगी। ये कार 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।