जासूसी का नया चैप्टर: ज्योति-अरमान के बाद अब शहजाद! जानिए कौन है मुरादाबाद से दबोचा गया यह ISI एजेंट

Edited By Updated: 19 May, 2025 09:12 AM

after jyoti arman now shahzad know who is this isi agent

उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ATS ने मुरादाबाद से शहजाद नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि शहजाद...

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ATS ने मुरादाबाद से शहजाद नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर सनसनीखेज आरोप लगे हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के अधिकारियों के सीधे संपर्क में था और देश की अत्यंत गोपनीय जानकारियां दुश्मन देश तक पहुंचा रहा था।

ISI के हैंडलर्स के जरिए फैला था जाल

ATS की पड़ताल में सामने आया है कि शहजाद ISI के हैंडलर्स के जरिए भारतीय सेना और सरकार से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं पाकिस्तान तक भेजता था। वह इन हैंडलर्स से पैसे लेता था और फिर उस रकम को देशभर में फैले ISI के अन्य एजेंटों तक पहुंचाने का काम करता था। शहजाद पर यह भी गंभीर आरोप है कि वह उत्तर प्रदेश के कई युवाओं को बहला-फुसलाकर पाकिस्तान भेज चुका है जहां उन्हें ISI द्वारा जासूसी की ट्रेनिंग दी जाती थी। ये प्रशिक्षित जासूस फिर भारत लौटकर पाकिस्तान के लिए काम करते थे।

कौन है गिरफ्तार शहजाद?

गिरफ्तार किया गया शहजाद उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का रहने वाला है। वह पाकिस्तान से कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान अवैध रूप से भारत में लाता था और उन्हें बेचता था। ATS का मानना है कि शहजाद इसी व्यापार की आड़ में पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी का एक बड़ा नेटवर्क चला रहा था। ATS लखनऊ में शहजाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 148 (दंगा करना) और 152 (लोक सेवक पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

ATS के प्रेस नोट में चौंकाने वाले खुलासे

ATS द्वारा जारी किए गए प्रेस नोट में इस पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी गई है। इसके अनुसार शहजाद पाकिस्तान से सामान लाकर भारत में बेचता था। पाकिस्तान की अपनी यात्राओं के दौरान वह ISI के अधिकारियों के संपर्क में आया और धीरे-धीरे उनके लिए काम करने लगा। ISI ने उसे अपने एजेंटों तक पैसे पहुंचाने का जरिया बना लिया था। इसके अलावा ISI ने शहजाद को लोगों को पाकिस्तान का जासूस बनाने का काम भी सौंपा था जिसके बदले में उसे मोटी रकम मिलती थी।

जासूसों के लिए वीजा और सिम कार्ड का दलाल

जांच में यह भी पता चला है कि शहजाद पाकिस्तान जाकर जासूसी की ट्रेनिंग लेने वाले लोगों के लिए वीजा और सिम कार्ड का इंतजाम भी करता था। वह लोगों को लालच देकर और बरगलाकर जासूसी करने के लिए मनाता था। इसके बाद वह ISI अधिकारियों से संपर्क करके उनके लिए वीजा और हवाई टिकट का इंतजाम करता था। ATS के मुताबिक शहजाद पहले भी कई लोगों को सड़क, ट्रेन और हवाई मार्ग से पाकिस्तान जाने में मदद कर चुका है जो वहां ISI की खतरनाक ट्रेनिंग लेकर भारत के खिलाफ साजिशें रचने के लिए लौटते थे। शहजाद की गिरफ्तारी से ISI के इस बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है और ATS अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!