Edited By Parveen Kumar,Updated: 20 May, 2025 12:44 AM

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने झुग्गी बस्तियों में की गयी तोड़फोड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान' का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब झुग्गीवासियों के सिर से...
नेशनल डेस्क: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार ने झुग्गी बस्तियों में की गयी तोड़फोड़ को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान' का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार अब झुग्गीवासियों के सिर से छत छीन रही है। डॉ कुमार ने सोमवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा सरकार के आने के बाद से झुग्गी बस्तियों पर लगातार बुलडोज़र चलाये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘ जहाँ झुग्गी, वहां मकान का वादा करके वोट हासिल करने वाली भाजपा सरकार अब झुग्गीवासियों के सिर से छत छीन रही है। यह न केवल चुनावी धोखा है, बल्कि इंसानियत के साथ एक क्रूर मज़ाक भी है।'' उन्होंने कहा कि पुराना सीलमपुर (रेलवे लाइन), तैमूर नगर, शास्त्री पाकर् (मछली माकेर्ट) जैसे इलाकों में जिस बेरहमी से बुलडोज़र चलाया गया, उसने भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार सिर्फ अमीरों की है, गरीबों के लिए न उसके पास दिल है, न नीति।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर ये झुग्गियां अवैध थीं, तो यहां शहरी सुविधायें क्यों दी गयीं? लोगों के घरों पर बिजली के मीटर लगाए गए, स्थानीय लोगों के पास वोटर आईडी काडर्, आधार काडर् और राशन काडर् जैसे सभी तरह के सरकारी कागज कैसे मौजूद रहे थे? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसे बेघर कर दिया गया है।
उन्होंने सरकार से बेघर किए गए सभी परिवारों को तुरंत वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने, पीड़तिों को उचित मुआवज़ा देने, बुलडोज़र कारर्वाई पर तत्काल रोक लगाने और झुग्गियों को तोड़े जाने की कारर्वाई की न्यायिक जांच कराने की मांग की7उन्होंने कहा कि अगर सरकार जनविरोधी नीतियों से बाज़ नहीं आई तो दिल्ली की जनता आने वाले चुनाव में इसका माक़ूल जवाब देगी।