Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Oct, 2023 12:18 PM

रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द अपनी अपकमिंग बाइक Himalayan 450 लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की टीम ने चेन्नई से उमलिंग ला तक Himalayan 450 की सवारी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड बहुत जल्द अपनी अपकमिंग बाइक Himalayan 450 लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की टीम ने चेन्नई से उमलिंग ला तक Himalayan 450 की सवारी की, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में रॉयल एनफील्ड के CEO बी. गोविंदराजन आनंद खुद लद्दाख के खूबसूरत पहाड़ों और उमलिंग ला दर्रे की सुनसान सड़कों पर Himalayan 450 की सवारी का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Enfield के CEO गोविंदराजन नई Himalayan 450 बाइक की टेस्टिंग की शुरुआत चेन्नई के ओरागडम में स्थित रॉयल एनफील्ड फैक्ट्री से की। इसके बाद 5,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के बाद वे पूरी टीम के साथ उमलिंग-ला दर्रा पहुंचे।
बता दें ये दर्रा 19,024 फीट की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा मोटरेबल दर्रा है। भारत में Himalayan 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल अगले महीने लॉन्च होगी।