Edited By Radhika,Updated: 20 Dec, 2025 01:25 PM

पीएम मोदी आज कलकत्ता एयरपोर्ट से ही नादिया में एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। खराब मौसम के चलते पीएम का विमान यहां लैंड नहीं कर पाया। इसी वजह से विमान को कलकत्ता वापिस लौटना पड़ा। नादिया में आज पीएम बड़ी परियोजानाओं का उद्दघाटन करेंगे।
नेशनल डेस्क: पीएम मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के ताहेरपुर में प्रस्तावित एक जनसभा को कोलकाता हवाई अड्डे से वर्चुअली संबोधित किया। खराब मौसस के चलते प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर ताहेरपुर के हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सका, जिसके चलते उन्हें वापस कोलकाता एयरपोर्ट लौटना पड़ा। प्रधानमंत्री ने रैली स्थल पर मौजूद लोगों से वहां स्वयं न पहुंच पाने के लिए खेद व्यक्त किया।
संबोधन के दौरान बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत महान साहित्यकार बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को नमन करते हुए की। उन्होंने जोर दिया कि जिस तरह 'वंदे मातरम्' ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में एक ऊर्जावान मंत्र की भूमिका निभाई थी, अब इसे 'विकसित भारत' और राष्ट्र निर्माण का मुख्य आधार बनाना होगा। पीएम ने कहा कि बंगाल की धरती ने हमेशा देश को दिशा दिखाई है और अब समय आ गया है कि राज्य को वर्तमान चुनौतियों से मुक्त किया जाए।
विकास में 'राजनीतिक बाधा' पर कड़ा रुख
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार पर राज्य में केंद्रीय विकास परियोजनाओं को राजनीतिक कारणों से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने जनता से 'डबल इंजन सरकार' के लिए भाजपा को एक मौका देने की अपील की।