PIA फ्लाइट में अचानक गिरे ऑक्सीजन मास्क, 381 यात्रियों में मचा हड़कंप! सऊदी में करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग(Video)

Edited By Updated: 20 Dec, 2025 06:21 PM

lahore bound pia flight makes emergency landing in saudi arabia

जेद्दा से लाहौर जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PK-860 को तकनीकी अलर्ट के बाद सऊदी अरब के दमाम में आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान के दौरान ऑक्सीजन मास्क गिरने से यात्रियों, खासकर उमराह जायरीनों में अफरातफरी मच गई।

 International Desk: जेद्दा से लाहौर जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की एक फ्लाइट को शनिवार को उस समय आपात स्थिति में सऊदी अरब में उतरना पड़ा, जब उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी का अलर्ट मिला। इस घटना से विमान में सवार यात्रियों में भारी दहशत फैल गई। PIA के प्रवक्ता के मुताबिक, फ्लाइट PK-860 तय कार्यक्रम के अनुसार रात 8 बजे लाहौर पहुंचने वाली थी, लेकिन तकनीकी समस्या सामने आने के बाद विमान को दमाम स्थित किंग फहद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। विमान में 381 यात्री सवार थे, जिनमें बड़ी संख्या में उमराह जायरीन भी शामिल थे।

 

PIA flight PK-860 from Saudi's city of Jeddah to Pakistani city of Lahore, carrying over 381 passengers, including dozens of Umrah pilgrims, makes emergency landing at Dammam Airport due to technical fault; no injuries reported, all passengers disembarked safely #Pakistanpic.twitter.com/iugZDLWqQv

— Gulf Today (@gulftoday) December 20, 2025

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तकनीकी अलर्ट के बाद विमान में ऑक्सीजन मास्क अपने आप गिर गए, जिससे यात्रियों में घबराहट और अफरातफरी मच गई। हालांकि, पायलट और क्रू ने स्थिति को संभालते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई।  रिपोर्ट में यह भी याद दिलाया गया कि पिछले महीने PIA की एक अन्य फ्लाइट PK-859 (लाहौर से जेद्दा) को भी उड़ान के दौरान डायवर्ट कर कराची एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था, क्योंकि फर्स्ट ऑफिसर की विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इतना ही नहीं, इस साल मार्च में PIA की एक घरेलू फ्लाइट PK-306 लाहौर में उस हालत में उतरी थी, जब उसके लैंडिंग गियर का एक पहिया गायब पाया गया। हैरानी की बात यह रही कि जांच के बावजूद उस पहिए का कोई सुराग नहीं मिला।

 

लगातार सामने आ रही इन घटनाओं ने PIA की तकनीकी देखरेख और यात्री सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्रियों और विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय एयरलाइन को सुरक्षा मानकों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!