Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Jan, 2018 02:02 PM
बिहार में रविवार को दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सत्तापक्ष द्वारा श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कांग्रेस के विधान परिषद रामचन्द्र भारती पार्टी की परवाह किए गए बिना श्रृंखला में शामिल हुए जिसके बाद एक...
पटनाः बिहार में रविवार को दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। सत्तापक्ष द्वारा श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। कांग्रेस के विधान परिषद रामचन्द्र भारती पार्टी की परवाह किए गए बिना श्रृंखला में शामिल हुए जिसके बाद एक बार फिर बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है।
जदयू द्वारा पहले ही पार्टी में टूट की बातें कहीं जा रही हैं। रामचन्द्र भारती के इस कदम ने इन अटकलों को और बढ़ावा दे दिया है। जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अच्छी छवि का नतीजा है, हर कोई उनके साथ जुड़ना चाहता है।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमचंद्र मिश्रा का कहना है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, सभी पार्टी और राहुल गांधी के वफादार हैं। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जदयू दूसरों की चिंता छोड़ अपने घर की चिंता करे। वहीं दूसरी तरफ राजद का कहना है कि मुख्यमंत्री पर हुए हमले को लेकर जदयू सोच विचार करे कि क्यूं लोग उनका विरोध कर रहें हैं।