विलय की बातचीत टूटने के बाद, Zee ने सोनी से 750 करोड़ रुपए मांगे!

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 May, 2024 11:38 AM

after merger talks break down zee demands rs 750 crore from sony

ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने सोनी और उसकी भारतीय सहयोगी कंपनियों से 90 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) टर्मिनेशन फीस की मांग की है। ज़ी ने शेयर बाजारों को बताया कि कलवर मैक्स और बीईपीएल ने मर्जर को लेकर हुए समझौते (MCA) की शर्तों का उल्लंघन...

नई दिल्लीः ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) ने सोनी और उसकी भारतीय सहयोगी कंपनियों से 90 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) टर्मिनेशन फीस की मांग की है। ज़ी ने शेयर बाजारों को बताया कि कलवर मैक्स और बीईपीएल ने मर्जर को लेकर हुए समझौते (MCA) की शर्तों का उल्लंघन किया है।

इस वजह से ज़ी ने 23 मई को एक पत्र जारी कर इस समझौते को खत्म कर दिया है और जुर्माने के तौर पर 90 मिलियन डॉलर की मांग की है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “कलवर मैक्स और बीईपीएल ने MCA के तहत अपने दायित्वों का पालन नहीं किया है। इसलिए कंपनी ने MCA को खत्म कर दिया है और कलवर मैक्स और बीईपीएल को MCA के प्रावधानों के अनुसार 90 मिलियन डॉलर का जुर्माना भरने के लिए कहा है।”

गौरतलब है कि ज़ी ने पहले बताया था कि कलवर मैक्स एंटरटेनमेंट के साथ हुई असफल मीडिया डील के चलते उसे FY24 और FY23 के दौरान मर्जर से जुड़ी लागतों के तौर पर 432 करोड़ रुपए का खर्च उठाना पड़ा था।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!