संकट से जूझ रहे अनिल अंबानी को अच्छे दिन की उम्मीद, मोदी सरकार से मांगी मदद

Edited By vasudha,Updated: 28 May, 2019 01:30 PM

anil ambani seeks help from modi government

आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहे बिज़नेस टायकून अनिल अंबानी की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। हालांकि मोदी सरकार के दौबारा सत्ता मेें आने से उन्हे अच्छे दिन आने की उम्मीद लग रही है। जिसके तहत अंबानी ने  गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा सेक्टर (NBFC) को...

बिजनेस डेेस्क: आर्थिक संकट के दौर से गुज़र रहे बिज़नेस टायकून अनिल अंबानी की मुश्किले बढ़ती ही जा रही है। हालांकि मोदी सरकार के दौबारा सत्ता मेें आने से उन्हे अच्छे दिन आने की उम्मीद लग रही है। जिसके तहत अंबानी ने  गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा सेक्टर (NBFC) को पर्याप्त नकदी उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मदद मांगी है। 

PunjabKesari

दरअसल अंबानी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्रभाई मोदी ने सस्ते मकान और समावेशी विकास को अपनी प्राथमिकता बताई थी और मुझे पूरा भरोसा है कि इसे हासिल करने के लिए जो भी कदम जरूरी होगा, सरकार उठाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का भी भरोसा है कि सरकार एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) को नकदी प्रदान करने के लिए तत्काल कोई मजबूत कदम उठाएगी, क्योंकि पूरी अर्थव्यवस्था में मजबूती लाने के लिए इस सेक्टर का उबरना जरूरी है। 

PunjabKesari

अनिल ने कहा कि बैंक बहुत ऐहतियात बरत रहे हैं। एनबीएफसी और हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों के लिए कॉस्ट बहुत बढ़ गई है। सभी बड़ी कंपनियों की बैलेंस शीट का आकार पिछले आठ महीनों में घटा है। रिलायंस कैपिटल पर 18,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। इस साल स्टेक सेल के जरिए कर्ज 50 प्रतिशत घटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में डील करना आसान नहीं है। पिछले सप्ताह हमने रिलायंस निपॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में 6000 करोड़ रुपये में स्टेक सेल का औपचारिक ऐलान किया था। आने वाले हफ्तों में जनरल इंश्योरेंस और एंटरटेनमेंट एसेट्स के मामले में और प्रगति होगी। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!