एक्सिस बैंक को चौथी तिमाही में 5,361 करोड़ रुपए का घाटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Apr, 2023 12:47 PM

axis bank has a loss of rs 5 361 crore in the fourth quarter

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर 5,361 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के 12,490 करोड़ रुपए में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की...

मुंबईः निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत आधार पर 5,361 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। सिटीइंडिया के खुदरा उपभोक्ता व्यवसाय के 12,490 करोड़ रुपए में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 4,417 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक को मार्च तिमाही में एकल आधार पर 5,728 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। 

बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर 4,117 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। दिसंबर तिमाही में उसे 5,853 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कहा कि सिटी बैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण का तिमाही नतीजों पर असर दिखा है। उन्होंने कहा कि अगर इस सौदे की राशि को अलग कर दें तो बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़ा है। 

बैंक ने गत एक मार्च को सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार एवं एनबीएफसी उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी। बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़कर 11,742 करोड़ रुपए हो गई। उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4.22 प्रतिशत हो गया तथा अग्रिम भी 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। तिमाही के दौरान अन्य स्रोतों से प्राप्त आय भी 16 प्रतिशत बढ़कर 4,895 करोड़ रुपए हो गई। इस बीच बैंक के निदेशक मंडल ने विभिन्न साधनों से 35,000 करोड़ रुपए जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!