महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री 13% बढ़कर 70,471 इकाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 May, 2024 02:46 PM

mahindra s total wholesale sales in april increased by 13

महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 70,471 इकाई हो गई। कंपनी की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 62,294 इकाई रही थी। बयान के अनुसार, मोटर वाहन प्रमुख की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री पिछले

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा की अप्रैल महीने में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 70,471 इकाई हो गई। कंपनी की अप्रैल 2023 में कुल थोक बिक्री 62,294 इकाई रही थी। बयान के अनुसार, मोटर वाहन प्रमुख की घरेलू बाजार में यात्री वाहन बिक्री पिछले महीने 18 प्रतिशत बढ़कर 41,008 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2023 में 34,698 इकाई थी। पिछले महीने कुल निर्यात दो प्रतिशत बढ़कर 1,857 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 1,813 इकाई था। 

कंपनी ने कहा कि अप्रैल 2024 में उसकी ट्रैक्टर बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 37,039 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 36,405 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, ‘‘मंडी में अच्छी आवक के साथ सरकारी गेहूं खरीद जोरों पर है, जिससे ग्रामीण नकदी प्रवाह स्वस्थ बना हुआ है।'' उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में सामान्य से अधिक मानसूनी बारिश और त्योहारों के बारे में भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान से ग्रामीण क्षेत्र में सकारात्मकता लाने में मदद मिली है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!