87.7% बढ़ा बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट मुनाफा, कमाए 4,070 करोड़ रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2023 04:59 PM

bank of baroda s net profit increased by 87 7  earned rs 4 070 crore

पब्लिक सेक्टर की कर्जदाता बैंक ऑफ बड़ौदा का आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी हो गया है। बैंक के शुद्ध ब्याज आय (NII) के साथ-साथ गैर-ब्याज आय में मजबूत वृद्धि के कारण जून 2023 को समाप्त तिमाही (Q1Fy24) में सालाना आधार पर 87.7 प्रतिशत का...

नई दिल्लीः पब्लिक सेक्टर की कर्जदाता बैंक ऑफ बड़ौदा का आज वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी हो गया है। बैंक के शुद्ध ब्याज आय (NII) के साथ-साथ गैर-ब्याज आय में मजबूत वृद्धि के कारण जून 2023 को समाप्त तिमाही (Q1Fy24) में सालाना आधार पर 87.7 प्रतिशत का नेट मुनाफा दर्ज किया। बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,070 करोड़ रुपए हो गया है।

क्रमिक रूप से, मार्च 2023 को समाप्त तिमाही (Q4Fy23) में सार्वजनिक क्षेत्र के कर्जदाता का लाभ 4,775 करोड़ रुपए था। शुक्रवार (04 अगस्त, 2023) को BSE पर इसका स्टॉक 0.93 फीसदी गिरकर 191.45 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था।

बढ़ी इनकम, NIM में भी 3.07 फीसदी इजाफा

बैंक ने एक बयान में कहा कि उसकी शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 10,997 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 8,838 करोड़ रुपए थी। क्रमिक रूप से, NII Q4Fy23 में 11,525 करोड़ रुपए से गिर गया।

शुद्ध ब्याज मार्जिन (Net Interest Margins-NIMs) Q1Fy23 में 3.02 प्रतिशत से बढ़कर Q1Fy24 में 3.27 प्रतिशत हो गया। पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में बैंक का NIM 3.53 प्रतिशत से नीचे था।

गैर-ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग तीन गुना बढ़कर 3,322 करोड़ रुपए हो गई। क्रमिक रूप से, यानी पिछली तिमाही (Q4Fy23) में यह में 3,466 करोड़ रुपए से कम थी।

बढ़ा BOB का NPA

बैंक की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPAs) Q1Fy23 में 1,560 करोड़ रुपए से बढ़कर Q1Fy24 में 1,693 करोड़ रुपए हो गई। Q1FY24 में इसका एडवांस सालाना आधार पर (YoY) 18 प्रतिशत बढ़कर 9.9 लाख करोड़ रुपए हो गई। जिसमें से घरेलू रिटेल लोन पोर्टफोलियो 24.8 प्रतिशत बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपए हो गया।

घटी चालू खाते और बचत खाते की हिस्सेदारी

BoB की कुल जमा राशि सालाना आधार पर 16.2 प्रतिशत बढ़कर 11.99 लाख करोड़ रुपये हो गई। जून 2023 के अंत में कम लागत वाली जमा-चालू खाता और बचत खाते (CASA) की हिस्सेदारी घटकर 40.33 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 44.18 प्रतिशत थी।

एसेट क्वालिटी प्रोफाइल में सुधार हुआ और सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) जून 2022 में 6.26 प्रतिशत से घटकर जून 2023 में 3.51 प्रतिशत हो गई। शुद्ध एनपीए भी एक साल पहले के 1.58 प्रतिशत से घटकर जून 2023 में 0.78 प्रतिशत हो गया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!