स्पेक्ट्रम नीलामी: पहले दिन मिली 77,146 करोड़ रुपए की बोलियां, ये कंपनियां हुईं शामिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 02 Mar, 2021 11:47 AM

bids worth rs 77 146 crore received on first day these companies included

देश में पांच साल में स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी के पहले दिन सोमवार को 77,146 करोड़ रुपए की बोलियां आईं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया। नीलामी को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार ने कहा कि यह...

बिजनेस डेस्कः देश में पांच साल में स्पेक्ट्रम की पहली नीलामी के पहले दिन सोमवार को 77,146 करोड़ रुपए की बोलियां आईं। रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने बोली प्रक्रिया में भाग लिया। नीलामी को मिली अच्छी प्रतिक्रिया से उत्साहित सरकार ने कहा कि यह उम्मीद से बेहतर है। हालांकि, पहले दिन 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो तरंगों के लिए कोई बोलीदाता नहीं आया। सोमवार को शुरू नीलामी में आरक्षित या शुरुआती मूल्य पर करीब 4 लाख करोड़ रुपए मूल्य के सात बैंड में करीब 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की पेशकश की गई है।

क्या बोले दूरसंचार मंत्री
दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि नीलामी के पहले दिन 77,146 करोड़ रुपए मूल्य के स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां आईं लेकिन प्रीमियम 700 और 2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो तरंगों के लिए कोई बोलीदाता नहीं आया। कंपनियों की तरफ से आई बोलियां सरकार के आंतरिक अनुमान से पार कर गई है। आंतरिक अनुमान में 45,000 करोड़ रुपए मूल्य की बोलियों का था। रविशंकर प्रसाद कहा, ‘‘सोमवार शाम छह बजे तक 77,146 करोड़ रुपए की विजेता बोलियां आईं। चूंकि केवल तीन कंपनियां हैं, इसीलिए स्पेक्ट्रम अदला-बदली हो रही है। हमारा अनुमान था कि करीब 45,000 करोड़ रुपए की बोलियां आएंगी, लेकिन यह इससे कहीं ऊपर 77,146 करोड़ रुपए रहा।’’

अब तक 849.20 मेगाहर्ट्ज के लिए बोलियां आईं
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार बोलीदाता के हिसाब से ब्योरा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। कुल 2,308.80 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए रखा गया है। इसमें से अब तक 849.20 मेगाहर्ट्ज के लिए बोलियां आई हैं। बोलियां 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 2100 मेगाहर्ट्ज और 2300 मेगाहर्ट्ज बैंड में आई। बोलीदाताओं ने पहले दिन महंगे 700 मेगाहर्ट्ज में कोई बोलियां नहीं लगाई। रविशंकर ने आगे कहा, ‘‘कुल 4 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा गया है। इसमें 700 मेगाहर्ट्ज, बैंड महंगा है और इसकी लागत 1.97 लाख करोड़ रुपए है।’’ उन्होंने कहा कि अगर मौजूद नीलामी में 700 मेगाहर्ट्ज में बोलियां नहीं आती हैं, तो सरकार 5जी में उपयोगी इस मेगाहर्ट्ज, के बारे में निर्णय करेगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!