नवरात्रों में चमकेगा जूलर्स का कारोबार, व्यापार में आएगी तेजी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Oct, 2020 03:22 PM

business of jewelers will shine in navratri business will accelerate

आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में कोरोना व लॉकडाउन के बाद से ठप पड़े व्यापार के बढ़ने की उम्मीद है। नवरात्रों में सर्राफा व्यापारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद है। नवंबर-दिसंबर में...

नई दिल्लीः आज से शारदीय नवरात्रों की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में कोरोना व लॉकडाउन के बाद से ठप पड़े व्यापार के बढ़ने की उम्मीद है। नवरात्रों में सर्राफा व्यापारियों को व्यापार बढ़ने की उम्मीद है। नवंबर-दिसंबर में शादियों का सीजन है, जिसके लिए गहने खरीदने के लिए कस्टमर्स मार्केट में आएंगे। चांदनी चौक के दरीबा सर्राफा असोसिएशन के प्रेसिडेंट नरेश दास खन्ना ने कहा, नवरात्रों में मां भगवती से प्रार्थना करते हैं कि कोरोना खत्म हो और फिर से कामधंधा चलना शुरू हो जाए। बिजनेस फिर से उठ सके, इसी उम्मीद में रोजाना दुकान खोलकर बैठ रहे हैं। मार्केट में भीड़ ने आना शुरू तो कर दिया, लेकिन पहले की तरह खरीदारी नहीं हो रही है। 10-20 ग्राम की चीज बिक पा रही हैं।

नवरात्रों से उम्मीद है कि लोग बाजार में आएंगे और अच्छी परचेंजिंग करेंगे। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए दरीबाकलां को पिछले सालों की तर्ज पर सजाने पर भी विचार हो रहा है। इसमें भी दो-चार लाख रुपए खर्च होते हैं। अभी फंडिंग की जरूरत है। यहां दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों से जूलरी शौकीन खरीदारी के लिए आते हैं।

कोरोना काल में बढ़े सोने के दाम
जूलर्स ने बताया कि कोरोना काल में भले बिजनेस नहीं चल रहा था। लेकिन सोने के दामों में 40 प्रतिशत तक इजाफा हो गया। अब कुछ रेट उतरे हैं, जो कि पिछले कई दिनों से 50 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्टेबल हैं। मार्च में सोने का रेट करीब 40 हजार रुपए प्रति तौला था, वो कोविड के दौर में करीब 57 हजार रुपए प्रति तौला तक पहुंच गया था। दिवाली तक तो रेट टूटने की कोई उम्मीद नहीं है। फिर भी ट्रेडर्स को भरोसा है कि सोने के ये दाम कभी न कभी जरूर उतरेंगे। 

बाजार में जूलर्स ने काफी तैयारी
करोल बाग सर्राफा असोसिएशन के सदस्य दिनेश गर्ग ने कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो गए हैं। दीपावली भी आ रही है। उसके बाद शादियों का सीजन है। अब ग्राहकों से निवेदन है कि घर से बाहर निकलें और जूलरी की खरीदारी करें। व्यापारियों को आशा है कि लोग जूलरी में इन्वेस्ट करेंगे। वरना, हमारा ट्रेड काफी नुकसान में रहा है। कोविड-19 लॉकडाउन के दौर में लोगों ने पहले जरूरत के सामान खरीदे हैं, उस वक्त किसी का ध्यान जूलरी पर नहीं था।

उन्होंने कहा कि पार्टी फंक्शन भी बंद थे, तो किसी ने खरीदारी भी नहीं की। अब सोने के रेट पिछले कुछ दिनों से 50 हजार के आसपास हैं। रेट स्टेबल होने पर ग्राहक भी बाजार आता है, क्योंकि जब सोने के दाम ऊपर-नीचे होते हैं, तो कस्टमर परचेजिंग को लेकर असमंजस में होता है। बाजार में जूलर्स ने भी काफी तैयारी की है। अच्छे डिजाइन, कम मेकिंग चार्ज, डिस्काउंट और ऑफर्स निकाले हैं। पिछले कई दिनों से बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिले हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जूलरी के बिजनेस में चमक आएगी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!