ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत, एशिया मजबूत, गिफ्ट निफ्टी में 65 अंकों का उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Apr, 2024 10:16 AM

good signals from global markets asia strong gift nifty rises by 65 points

आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 65 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। कल अमेरिका में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सोने की रिकॉर्ड रैली जारी है। COMEX GOLD 2300...

बिजनेस डेस्कः आज ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। गिफ्ट निफ्टी में 65 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। कल अमेरिका में फ्लैट कारोबार देखने को मिला था। सोने की रिकॉर्ड रैली जारी है। COMEX GOLD 2300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर बरकरार है। सेंट्रल बैंक की खरीदारी से कीमतों में लगातार सातवें दिन तेजी देखने को मिली है।

US मार्केट 

महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल सपाट बंद हुए थे। हालांकि, वेल्स फ़ार्गो ने साल के अंत में S&P500 का लक्ष्य 4625 से बढ़ाकर 5535 कर दिया है। यूएस बैंक वेल्स फ़ार्गो का कहना है कि ऑर्टिफिश्यल इंटेलीजेंस को लेकर बढ़ी उम्मीदें और उधार लेने की लागत में संभावित कमी इसके ट्रिगर हैं। अमेरिकी महंगाई और पहली तिमाही की कमाई के मौसम से पहले सप्ताह की शुरुआत धीमी रही है। उधर 10 ईयर यूएस बॉन्ड यील्ड नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। बॉन्ड यील्ड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि मजबूत अमेरिकी ग्रोथ बैक ग्राउंड पर अधिक फोकस देखने को मिल रहा है। उधर सोना 2358 डॉलर पर एक और हाई लगाता नजर आ रहा है। संघर्ष विराम पूरी तरह से अस्पष्ट होने के कारण ब्रेंट तेल की कीमतें 91 डॉलर के आसपास हैं।

एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 65 अंकों की बढ़त के साथ 22,841.50 पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 202.36 अंक यानी करीब 0.51 फीसदी तेजी के साथ 39,551.67 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स की चाल भी तेज दिख रही है। यह 26.88 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 241.95 अंक यानी 1.19 फीसदी की तेजी के साथ 20,656.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग 155 अंक यानी 0.93 फीसदी की बढ़त के साथ 16,887.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि कोस्पी में 0.11 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 8.66 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 3,037.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!