GSTN सर्वेक्षणः फोन पर पूछी जाएगी करदाताओं को उनकी राय

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Oct, 2017 03:58 PM

gstn survey  gstn asking taxpayers to ask their opinion on the phone

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत आईटी सुविधाएं देने वाले जीएसटी नेटवर्क ने करदाताओं से पोर्टल पर उनके अनुभव के बारे में जानकारियां जुटानी शुरू की है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य जी.एस.टी.एन. को और सरल एवं सुविधाजनक बनाना है। जी.एस.टी.एन. के...

नई दिल्लीः माल एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली के तहत आईटी सुविधाएं देने वाले जीएसटी नेटवर्क ने करदाताओं से पोर्टल पर उनके अनुभव के बारे में जानकारियां जुटानी शुरू की है। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य जी.एस.टी.एन. को और सरल एवं सुविधाजनक बनाना है। जी.एस.टी.एन. के चेयरमैन अजय भूषण पांडेय ने कहा कि पूरी तरह सर्मिपत कॉल सेंटर से रोजाना 500 कॉल किए जा रहे हैं। ये कॉल रिटर्न दाखिल कर चुके लोगों को किए जा रहे हैं। उनसे पोर्टल पर उनके अनुभव के बारे में पूछा जा रहा है।

पांडेय ने कहा, ‘‘जीएसटी प्रणाली में हम लोगों से लगातार उनकी राय ले रहे हैं। हम रोज सर्वेक्षण करते हैं तथा रिटर्न दायर कर चुके करदाताओं को कॉल कर रहे हैं। हम उनसे उनका अनुभव पूछ रहे हैं और उन्हें हुई दिक्कतों की जानकारियां जुटा रहे हैं।’’जीएसटीएन एक नयी प्रणाली है और लोगों को इसकी आदत पडऩे की देर है।

जब तक ऐसा नहीं होता है, हमें कारोबारियों को होने वाली दिक्कतों के प्रति सजग रहना होगा और उनके अनुभव को बेहतर बनाने के तरीकों पर काम करना होगा। अभी हमारी प्राथमिकता मौजूदा दिक्कतों को दूर करना है और चीजों को सरल बनाना है।’’उल्लेखनीय है कि इस साल एक जुलाई से जीएसटी व्यवस्था लागू हुई है। इस व्यवस्था के तहत जीएसटीएन के जरिये रिटर्न दायर किये जाते हैं। इससे औसतन प्रति माह करीब 50 लाख रिटर्न दायर हुए हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!