MG और Toyota की बिक्री में इजाफा, देखिए जुलाई में किस कंपनी ने कितनी बेची गाड़ियां

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Aug, 2023 05:34 PM

july sales of mg and toyota increase see which company sold

ऑटो कंपनियों ने जुलाई 2023 महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स की सेल कम हुई है। वहीं हुंडई, टोयोटा और एमजी मोटर की सेल बढ़ी है।

बिजनेस डेस्कः ऑटो कंपनियों ने जुलाई 2023 महीने के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स की सेल कम हुई है। वहीं हुंडई, टोयोटा और एमजी मोटर की सेल बढ़ी है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने मंगलवार को जुलाई में 21,911 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो कि अब तक का सबसे अच्छा मासिक आंकड़ा है। डीलरों को कंपनी की कुल डिलीवरी पिछले महीने 11 फीसदी बढ़कर 21,911 इकाई हो गई, जबकि जुलाई 2022 में यह 19,693 इकाई थी। पिछले महीने कंपनी की घरेलू होलसेल बिक्री 20,759 इकाई रही, जबकि एक्सपोर्ट 1,152 इकाई रहा। इससे पहले मई 2023 में कंपनी ने 20,410 यूनिट्स बेचकर अपनी सबसे अच्छी मासिक होलसेल बिक्री दर्ज की थी।

PunjabKesari

एमजी मोटर

एमजी मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी रिटेल बिक्री 25 फीसदी बढ़कर 5,012 यूनिट्स हो गई। कंपनी ने जुलाई 2022 में 4,013 यूनिट्स की बिक्री की थी। एमजी मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि हाल ही में देश के प्रमुख हिस्सों में खराब मौसम और बाढ़ की वजह से रिटेल बिक्री प्रभावित हुई है।

PunjabKesari

हुंडई मोटर

हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को बताया कि जुलाई में उसकी होलसेल बिक्री साल- दर- साल 4 फीसदी बढ़कर 66,701 यूनिट हो गई। ऑटोमेकर ने जुलाई 2022 में अपने डीलरों को 63,851 यूनिट्स भेजी थीं। साउथ कोरियाई वाहन निर्माता ने एक बयान में कहा कि घरेलू बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 50,701 यूनिट हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में यानी जुलाई 20222 में 50,500 यूनिट थी। पिछले महीने एक्सपोर्ट 20 फीसदी बढ़कर 16,000 यूनिट हो गया, जबकि जुलाई 2022 में यह 13,351 यूनिट था।

PunjabKesari

बजाज ऑटो 

बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 10 फीसदी घटकर 3,19,747 यूनिट रह गई। कंपनी ने जुलाई 2022 में 3,54,670 यूनिट्स की बिक्री की। बजाज ऑटो ने एक बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री जुलाई 2022 में 1,82,956 यूनिट्स से 2 फीसदी गिरकर 1,79,263 यूनिट्स हो गई। इसमें कहा गया है कि पिछले महीने एक्सपोर्ट साल-दर-साल 18 फीसदी घटकर 1,40,484 हो गया, जो जुलाई 2022 में 1,71,714 इकाई था।

टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर एक प्रतिशत घटकर 80,633 इकाई रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने जुलाई, 2022 में 81,790 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बयान में कहा, “कंपनी की घरेलू बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर मामूली गिरावट के साथ 78,844 इकाई रही। जुलाई, 2022 में यह 78,978 इकाई थी।” कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत घटकर 32,944 इकाई रह गई। यह जुलाई, 2022 में 34,154 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री 47,628 इकाई हो गई, जो पिछले साल समान महीने में 47,505 इकाई थी।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!