RBI रिपोर्ट: बैंकों में 2018-19 में 39.72 लाख करोड़ रुपए सेविंग डिपोजिट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Sep, 2019 11:29 AM

rbi report savings deposit of rs 39 72 lakh crore in banks in 2018 19

भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंकों) के पास 31 मार्च, 2019 तक कुल 39.72 लाख करोड़ रुपए की बचत जमा थी, जबकि विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपए की बचत जमा थी। हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन

नई दिल्लीः भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंकों) के पास 31 मार्च, 2019 तक कुल 39.72 लाख करोड़ रुपए की बचत जमा थी, जबकि विदेशी बैंकों के पास 58,630 करोड़ रुपए की बचत जमा थी। हैंडबुक ऑफ स्टैटिस्टिक्स ऑन इंडियन इकॉनॉमिक्स 2018-19 में प्रकाशित आरबीआई के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

आंकड़ों से पता चलता है कि वाणिज्यिक बैंकों (विदेशी बैंकों समेत) के पास वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 40.31 लाख करोड़ रुपए जमा थे, जोकि वित्त वर्ष 2017-18 के 36.55 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। भारतीय बैंकों में बचत जमा 2017-18 में 35.99 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि विदेशी बैंकों में इसी अवधि में यह 55,896 करोड़ रुपए रहा।

चालू वित्त वर्ष की जून में खत्म होने वाली पहली तिमाही में सरकारी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ (कर्ज वृद्धि दर) 8.7 फीसदी रहा, जबकि सकल जमा की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रही। इस महीने के शुरू में जारी वाणिज्यिक बैंकों के जमा और क्रेडिट के तिमाही आंकड़ों के अनुसार, विदेशी बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा और सकल जमा वृद्धि दर 19.3 फीसदी रही।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!