'स्कैम 2010' सीरीज की सहारा परिवार ने की निंदा, कहा- कर सकते हैं कानूनी कार्रवाई

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 May, 2024 04:39 PM

sahara family condemned  scam 2010  series said can take legal action

हंसल मेहता द्वारा 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' की घोषणा के एक दिन बाद, सहारा परिवार ने इसके खिलाफ एक बयान जारी कर इसे 'अपमानजनक हरकत' बताया है। उन्होंने कहा है कि वह इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही वह इसकी निंदा...

बिजनेस डेस्कः हंसल मेहता द्वारा 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' की घोषणा के एक दिन बाद, सहारा परिवार ने इसके खिलाफ एक बयान जारी कर इसे 'अपमानजनक हरकत' बताया है। उन्होंने कहा है कि वह इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। साथ ही वह इसकी निंदा भी करते हैं।

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने 16 मई को अपनी स्कैम फ्रेंचाइजी 'स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा' की तीसरी किस्त का ऐलान किया। यह सीरीज तमल बंद्योपाध्याय की किताब, 'सहारा: द अनटोल्ड स्टोरी' पर आधारित होगी और दिवंगत व्यवसायी के जीवन और कहानी पर केंद्रित होगी, जिन्होंने 1978 में बिजनेस ग्रुप सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की थी। अब इस प्रोजेक्ट की जानकारी होने के बाद सहारा परिवार की तरफ से रिएक्शन आया है।

सहारा इंडिया का बयान

सहारा इंडिया परिवार का मानना है कि सेबी और सहारा के बीच विवाद अभी भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है और इस मामले की कार्यवाई को प्रभावित करने का कोई भी प्रयास कोर्ट की अवमानना होगा। 'इसके अलावा ऐसा करना अपराध होगा। बोलने और करने की आजादी की ओट में किसी को भी उस व्यक्ति की सद्भावना और प्रतिष्ठा को कम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती, जो अपने बचाव के लिए मौजूद नहीं है।'

बयान में आगे कहा गया, 'वेब-सीरीज के टाइटल में स्कैम शब्द का उपयोग और इसे सहारा से जोड़ना अपमानजनक है, सहारा जी और सहारा इंडिया परिवार की छवि को ठेस पहुंचाता है। सहारा इंडिया परिवार कभी भी किसी चिटफंड गतिविधि में शामिल नहीं रहा है। यहां तक कि सहारा-सेबी मुद्दा भी सहारा द्वारा जारी ओएफसीडी बांड पर सेबी के अधिकार क्षेत्र पर एक विवाद था।'

Trending Topics

India

Ireland

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!